
नेपाल में भवदेपुर के युवक की दर्दनाक मौत
दोस्त ने छाती पर पिस्तौल रखकर बनाया वीडियो, चल गयी गोली
ब्यूरो विशाल समाचार सीतामढ़ी
सीतामढ़ी: रीगा थाना क्षेत्र के भवदेपुर गांव निवासी युवक पंकज कुमार की नेपाल में संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगने से मौत हो गई। वह अपने दोस्तों के साथ नेपाल के लंगुर खोला क्षेत्र में घूमने गया था। वहीं, एक दोस्त उसके सीने पर पिस्तौल रखकर वीडियो बना रहा था। इसी दौरान अचानक पिस्तौल से गोली चल गई, जो सीधे पंकज की छाती में लगी। गोली लगते ही वह ज़मीन पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है। मृतक की पत्नी और परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। पंकज कुमार राम अवतार भगत का पुत्र था और शादीशुदा था। वह ई-रिक्शा चलाकर परिवार चलाता था। यह हादसा कैसे हुआ और पिस्तौल नेपाल तक कैसे पहुंची, इसे लेकर पुलिस प्रशासन में हलचल है। पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने मामले को गंभीर मानते हुए कहा है कि एसएसबी के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद युवक पिस्तौल लेकर नेपाल कैसे पहुंचा, यह गंभीर लापरवाही का मामला है। उन्होंने इसके लिए जिम्मेवार लोगों के खिलाफ कड़ी जांच और कार्रवाई की बात कही है। इधर, नेपाल पुलिस ने शव को भारतीय परिजनों को सौंपने से इनकार कर दिया है। नेपाल पुलिस का कहना है कि जब तक भारतीय पुलिस की ओर से सभी वैधानिक प्रक्रियाएं पूरी नहीं होतीं, शव नहीं दिया जाएगा। इस बीच, मृतक के परिवारजन नेपाल जाकर शव लाने की कोशिश कर रहे हैं। घटना के बाद गोली चलाने वाले युवक के परिवार के लोग डर के मारे घर छोड़कर फरार हो गए हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, वे पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए भाग निकले हैं। रीगा थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सभी बिंदुओं को गंभीरता से खंगाला जा रहा है।



