खनि रियायत स्वीकृति संबंधी बैठक का आयोजन 13 अगस्त को
विशाल समाचार संवाददाता रीवा
रीवा . कमिश्नर रीवा संभाग बीएस जामोद की अध्यक्षता में वन सीमा से 25 मीटर की परिधि में आने वाली भूमियों के खनि रियायत में स्वीकृति के संबंध में बैठक का आयोजन 13 अगस्त को शाम 4 बजे किया गया है। बैठक में सीधी एवं मैहर जिले से प्राप्त प्रस्तावों में खनिज पट्टा स्वीकृति के संबंध में विचार विमर्श किया जायेगा।

