संभागीय नजूल निर्वर्तन समिति की बैठक 6 अगस्त को
विशाल समाचार संवाददाता रीवा
रीवा : रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद की अध्यक्षता में 6 अगस्त को संभागीय नजूल निर्वर्तन समिति की बैठक आहूत की गई है। कमिश्नर कार्यालय में सुबह 11.15 बजे से आयोजित बैठक में रीवा जिला नजूल भूमि निर्वर्तन समिति द्वारा प्रस्तुत प्रकरणों पर निर्णय लिया जायेगा। इस अवसर पर अपर आयुक्त रीवा संभाग, कलेक्टर रीवा, संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश व जिला पंजीयक उपस्थित रहेंगे।

