सीतामढ़ी

सरकारी योजनाओं की धीमी प्रगति पर डीडीसी ने जताई नाराजगी, बैंकों को दिए निर्देश

सरकारी योजनाओं की धीमी प्रगति पर डीडीसी ने जताई नाराजगी, बैंकों को दिए निर्देश

कुणाल किशोर सीतामढ़ी संवाददाता 

उप विकास आयुक्त, सीतामढ़ी श्री संदीप कुमार की अध्यक्षता में आज विमर्श सभा कक्ष में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई।

 

बैठक के दौरान डीडीसी ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (वित्तीय वर्ष 2025-26) की समीक्षा करते हुए सभी बैंकों को लक्ष्य के विरुद्ध शत-प्रतिशत ऋण स्वीकृति एवं भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिन आवेदकों से संपर्क में कठिनाई हो रही है, उनकी सूची जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक को सौंपी जाए ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके। साथ ही, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि वे शाखा-वार समीक्षा कर प्रगति सुनिश्चित करें।

 

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना की समीक्षा के क्रम में डीडीसी ने सभी बैंकों के जिला समन्वयकों को निर्देश दिया कि वे शाखा-वार आंकड़ों की समीक्षा कर ऋण स्वीकृति और भुगतान में तेजी लाएं। उन्होंने ऋण स्वीकृति और राशि वितरण के बीच असंतुलन पर असंतोष जताया और कहा कि आगामी समीक्षा बैठक तक सभी बैंकों की प्रगति सम्मानजनक होनी चाहिए।

 

बैठक में यह भी बताया गया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में 356 लक्ष्यों के विरुद्ध अब तक केवल 121 आवेदन स्वीकृत हुए हैं और मात्र 51 लाभुकों को ही भुगतान (Disburse) किया गया है।

 

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की समीक्षा के दौरान बैंकों को निर्देश दिया गया कि स्वीकृत आवेदनों का भुगतान शीघ्र करें और इस योजना में भी तेजी से प्रगति लाएं।

 

बैठक में बैंकिंग प्रभारी पदाधिकारी श्री आशुतोष श्रीवास्तव, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र श्रीमती प्रिया भारती, डीपीआरओ श्री कमल सिंह, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, तथा विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button