पूणेराजनीति

अण्णाभाऊ साठे जयंती पर बसपा की रणनीतिक बैठक सम्पन्न — बहुजन एकता को मजबूती देने का आह्वान

अण्णाभाऊ साठे जयंती पर बसपा की रणनीतिक बैठक सम्पन्न — बहुजन एकता को मजबूती देने का आह्वान

डॉ. हुलगेश चलवादी बोले: “नीला, पीला, हरा रंग साथ आए तो जीत तय है”

 

पुणे: समाज के शोषित, वंचित और पीड़ित वर्गों की आवाज बन चुके लोकशाहीर, क्रांतिकारी साहित्यकार अण्णाभाऊ साठे की जयंती के अवसर पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) द्वारा आगामी 1 अगस्त को सांगली जिले के उनके जन्मग्राम वाटेगाव में विशेष जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसी के तहत आज पुणे में पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता बसपा के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट सुनील डोंगरे ने की।

 

बैठक में अण्णाभाऊ साठे की वैचारिक विरासत को जन-जन तक पहुंचाने के साथ आगामी स्थानीय निकाय व ग्रामस्तरीय चुनावों की रणनीति पर भी विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान संगठन को सेक्टर और बूथ स्तर पर मज़बूत करने, बहुजन मतदाताओं को एकजुट करने तथा घर-घर पार्टी का संदेश पहुंचाने का निर्णय लिया गया।

 

प्रदेशाध्यक्ष एड. सुनील डोंगरे ने कहा कि बसपा एकमात्र ऐसा दल है जो महापुरुषों के विचारों पर चलकर सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ता है। उन्होंने कहा, “हर कार्यकर्ता का कर्तव्य है कि वह वंचित वर्गों को नीले झंडे के नीचे लाकर न्याय की लड़ाई में सहभागी बनाए।”

पश्चिम महाराष्ट्र ज़ोन के प्रभारी और प्रदेश महासचिव डॉ. हुलगेश चलवादी ने कहा, “यदि नीले, पीले और हरे—अर्थात बहुजन समाज के सभी घटक एकत्र आए, तो पुणे महानगरपालिका से लेकर ग्राम पंचायत तक के चुनावों में 100% सफलता निश्चित है।” उन्होंने शासन में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बहुजन वर्गों को संगठित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

 

बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि 13 जुलाई को लखनऊ में संपन्न राष्ट्रीय बैठक में माननीय सुश्री मायावती जी द्वारा रामचंद्र जाधव को महाराष्ट्र राज्य प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर पुणे ज़िले की ओर से उनका सत्कार किया गया। साथ ही, 26 जुलाई को कोल्हापुर में बसपा द्वारा छत्रपती शाहू महाराज की जयंती मनाई गई और आगामी 24 सितंबर को ‘पुणे करार धिक्कार दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय भी लिया गया।

 

बैठक में एड. संजीव सदाफुले (पश्चिम महाराष्ट्र ज़ोन प्रभारी), अप्पासाहेब लोकरे, दादाराव उईके, पुणे ज़िला अध्यक्ष अशोक गायकवाड सहित ज़िला प्रभारी, विधानसभा अध्यक्ष व पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button