लखनऊराजनीति

मायावती ने अमेरिकी आर्थिक दबाव को आत्मनिर्भरता का अवसर बनाने का दिया संदेश

मायावती ने अमेरिकी आर्थिक दबाव को आत्मनिर्भरता का अवसर बनाने का दिया संदेश

 

लखनऊ, ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार वर्मा 

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख सुश्री मायावती ने अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए नए आयात शुल्क और रूस से तेल आयात पर संभावित पेनल्टी को लेकर केंद्र सरकार से मजबूत और आत्मनिर्भर नीति अपनाने का आह्वान किया है। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि ‘मित्र देश’ कहने के बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति श्री डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 1 अगस्त से भारत पर 25 प्रतिशत शुल्क तथा रूस से तेल आयात पर पेनल्टी लगाने की नई चुनौती सामने आई है।

 

सुश्री मायावती ने केंद्र सरकार से अपेक्षा जताई कि वह इस चुनौती को अवसर में बदले और देश की अर्थव्यवस्था को प्रभावित न होने दे। उन्होंने कहा कि सरकार को इस विषय में स्पष्ट रूप से देश को आश्वस्त करना चाहिए कि किसान, छोटे व मंझोले उद्योग और राष्ट्रहित से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा।

 

उन्होंने यह भी कहा कि भारत दुनिया की सबसे बड़ी जनसंख्या वाला देश है, जिसमें गरीबों, मेहनतकशों और विशाल श्रमशक्ति की ताकत है। अगर सही नीतियों के साथ इन संसाधनों को व्यवस्थित किया जाए, तो भारत आत्मनिर्भर और ‘सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’ के सिद्धांत पर आधारित सुखी व समृद्ध राष्ट्र बन सकता है।

मायावती ने संविधान के मानवतावादी एवं कल्याणकारी उद्देश्यों को जन व देशहित में पूरी तरह लागू करने पर बल देते हुए कहा कि यही रास्ता भारत को सुरक्षित व सशक्त बना सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button