प्रमुख शहरलखनऊ

भारतीय शिक्षाबोर्ड के उ.प्र. राज्य समन्वयक डा.शिवनन्दनजी ने टीम के साथ पवित्र संगम घाट में स्नान किया

 

भारतीय शिक्षाबोर्ड के उ.प्र. राज्य समन्वयक डा.शिवनन्दनजी ने टीम के साथ पवित्र संगम घाट में स्नान किया

विशाल समाचार संवाददाता यूपी

प्रयागराज में दिनांक 27.01 .2025 को कुम्भ मेले में भारतीय शिक्षाबोर्ड के उ.प्र. राज्य समन्वयक डा.शिवनन्दनजी ने टीम के साथ पवित्र संगम में स्नान किया। यातायात के अभाव में सभी सदस्य योग शिविर स्थल पहुँचने में सफल नहीं हो सके।

उनके साथ डा.जितेन्द्र सिंंह पूर्व शिक्षा उपनिदेशक कवि रामऔतार आर्य, श्री दिनेश यादव पतंजलि प्रभारी, कानपुर, श्री रतीराम कानपुर श्री रणवीरसिंह अध्यक्ष पूर्व सैनिक संगठन,कानपुर अनिल राजपूत प्रभारी भारत स्वाभिमान ट्रस्ट औरैया, विमलकुमार जिला समन्वयक बलरामपुर, डा.अवनीश यादव इलाहाबाद, डा.सुप्रिया यादव कानपुर, शिवाजी चौरसिया मोहन चौरसिया इलाहाबाद, कु.आकाँक्षा आगरा, विमलकुमार बलरामपुर, खुशी यादव आजमगढ़ वीरेश बघेल व पुष्पेन्द्र यादव एटा भी साथ रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button