
बाल संरक्षण पर हितधारकों का उन्मुखीकरण आयोजित ।
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी
महिला एवं बाल विकास निगम, जिला बाल संरक्षण इकाई, जिला प्रशासन सीतामढ़ी, यूनिसेफ बिहार और प्रथम संस्था के संयुक्त तत्वाधान में उड़ान परियोजना अंतर्गत बाल संरक्षण के क्षेत्र मे कार्यरत हितधारकों का उन्मुखीकरण डुमरा कैलाशपुरी स्थित जिला बाल संरक्षण इकाई सीतामढ़ी के मीटिंग हॉल मे आयोजित की गई | उन्मुखीकरण के दौरान हितधारकों को संयुक्त राष्ट्र बाल अधिकार संधि (UNCRC) और भारतीय कानूनों के अंतर्गत बच्चों के अधिकारों की जानकारी, बाल यौन शोषण संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो), किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, बाल श्रम (निषेध और विनियमन) अधिनियम पर चर्चा हुई| इस दौरान बच्चों की भावनात्मक, शारीरिक और मनोवैज्ञानिक जरूरतों को समझने तथा संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाने और बच्चों के शोषण या उत्पीड़न की घटनाओं की रिपोर्टिंग के लिए चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 और अन्य माध्यमों की जानकारी के साथ बच्चों के लिए एक सुरक्षित वातावरण तैयार करना चर्चा मे शामिल रहा | मौके पर बाल संरक्षण पदाधिकारी गोविन्द राम, सीडब्लूसी के सदस्य सुनीता कुमारी, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य सुबोध राउत, एलपीओ अब्दुल रहीम, प्रथम संस्था के जिला समन्वयक सुधीर कुमार, चाइल्ड लाइन के समन्वयक बन्दना कुमारी, प्रखंड समन्वयक बीरेंद्र कुमार, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के समन्वयक प्रियंका कुमारी, काउन्सलर रिंकू कुमारी, मोनिका कुमारी, रूपम रानी, संजीव कुमार, उपेन्द्र कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता बलेन्द्र कुमार, धनंजय कुमार, सपना कुमारी, रेखा कुमारी, प्रेमशीला कुमारी, राम शंकर कुमार, किसुन कुमार आदि शामिल रहे |