
राजस्व से संबंधित कार्यों के साथ नीलाम पत्रवाद की समीक्षात्मक बैठक की गई।
विकेश कुमार पुर्वे सीतामढ़ी
समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय की अध्यक्षता में राजस्व से संबंधित कार्यों एवं नीलाम पत्रवाद की बैठक की गई। जिलाधिकारी ने बैठक में निर्देश दिया कि राजस्व संबंधी कार्यों का निष्पादन पूरी पारदर्शिता एवं प्रतिबद्धता के साथ करना सुनिश्चित करें। बैठक में ऑनलाइन म्यूटेशन का डिस्पोजल , परिमार्जन प्लस, अभियान बसेरा—2,कृषि गणना,भू समाधान, कोर्ट केस, एलपीसी,ई— मापी स्कैनिंग और डिजिटलाइजेशन रिपोर्ट, विभिन्न योजनाओं से संबंधित भूमि की आवश्यकता, पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य का सीमांकन,सैरातो की बंदोबस्ती इत्यादि बिंदुओं की समीक्षा की गई। निर्देश दिया गया कि उपरोक्त सभी बिंदुओं में अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि राजस्व से संबंधित मामलों के निष्पादन में किसी भी तरह की लापरवाही पर जिम्मेदारी तय की जाएगी।
नीलाम पत्र वाद की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि बैंकों तथा अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक नीलाम पत्र वादों के मामले का निष्पादन करें।बैठक में जिलाधिकारी ने लंबित *नीलाम पत्र वादों* की विस्तृत समीक्षा की। बैठक के दौरान संबंधित पदाधिकारियों को नीलाम पत्र वादों से संबंधित लंबित मामलों के निष्पादन में कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों को नीलाम पत्र वादों की सुनवाई को अपने रूटीन कार्यों में शामिल करने का निर्देश दिया। निर्देश दिया कि संबंधित सभी पदाधिकारी अपने अधीन न्यायालय में प्राप्त आवेदन एवं अभिलेख को रजिस्टर –09 एवं 10 से मिलान करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही नीलाम पत्र वाद से संबंधित मामलों की प्रतिदिन सुनवाई करने तथा प्राथमिकता के आधार पर अधिक से अधिक मामलों में ऋण वसूली का कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय नीलाम पत्र पदाधिकारियों को निर्गत वारंट ,प्राप्त आपत्तियां,नोटिस तामिला हेतु लंबित मामलों आदि के संबंध में भी अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। निर्देश दिया कि बड़े बकायदारो की सूची बनाकर उनके विरुद्ध प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। बैंकों एवं अन्य विभाग से समन्वय स्थापित करें।साथ ही नीलम पत्र वाद के निष्पादन संबंधी प्रतिवेदन जिला नीलाम पत्र शाखा को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि नीलम पत्रवाद में संतोषजनक प्रदर्शन नहीं करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में अपर समाहर्ता संदीप कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जांच, जिला नीलम पत्र पदाधिकारी,अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी ,सभी एसडीओसहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।