
सीतामढ़ी कपरौल चौक पर एक सलून में अचानक चली गोली एक युवक ज़ख्मी
कुणाल किशोर सीतामढ़ी संवाददाता
सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के कपरौल चौक स्थित एक सलून में गोली चली है इस दौरान एक युवक को गोली लग गई है हालांकि गोली क्यों चली है पुलिस इस मामले में जांच कर रही है गोली चलने के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम है घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है जख्मी युवक को गोली लगने के बाद इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जख्मी युवक की पहचान कपड़ा और गांव निवासी बिहारी यादव के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि दो दोस्त आपस में बैठे थे इसी दौरान एक्सीडेंटल गोली फायर हो गई है हालांकि हथियार कहां से आया है इसको लेकर जांच की जा रही है सदर डीएसपी रामकृष्ण ने कहा कि अभी तक पुलिस को वह हथियार हाथ नहीं लगा है जिससे फायरिंग की गई है पुलिस पूरे मामले की तख्तीश में जुटी हुई है।