
कर्तव्यहीनता पर 26 पंचायत सहायकों को नोटिस
विशाल समाचार संवाददाता इटावा
जसवंतनगर पंचायत स्तर पर सरकारी योजनाओं और कार्यों के उचित क्रियान्वयन के लिए उपनिदेशक पंचायत कानपुर मण्डल प्रवीणा चौधरी ने एडीओ पंचायत देवेंद्र पाल सिंह के साथ ऑनलाइन की समीक्षा बैठक की बैठक में विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति और पंचायत सहायकों के कार्यों की स्थिति पर चर्चा हुई एडीओ पंचायत ने बताया कि शासन की मंशा के अनुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत भवन पर संचालित सीएससी जन सेवा केन्द्रों से पेंशन आय प्रमाण पत्र जन्म प्रमाण पत्र जैसे कार्य किए जाते है इसके लिए पंचायत सहायकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा समीक्षा के दौरान 26 पंचायत सहायकों को कार्य में लापरवाही करते हुए पाया गया है इस पर एडीओ पंचायत ने संबंधित सहायकों को नोटिस जारी कर जबाव मांगा है अधिकारियों ने पंचायत सहायकों को अपने कर्तव्यों के प्रति सतर्क और जिम्मेदार रहने के निर्देश दिए उन्होंने स्पष्ट किया कि लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी