
महिला थाना में परिवार परामर्श केन्द्र पर 03 परिवारों के बीच कराया गया समझौता ।
विशाल समाचार संवाददाता इटावा
इटावा में आज दिनांक 12.01.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक निर्मला कुमारी उप निरीक्षक आकांक्षा सिंह उप निरीक्षक बृजेंद्र बहादुर सिंहव काउंसलर राहुल तोमर काउंसलर सुशीला राजावत काउंसलर नमिता तिवारी काउंसलर मोहम्मद रहमान व महिला आरक्षी गण व परिवार परामर्श केंद्र में थाने के समस्त कर्मचारी गण परिवार परामर्श केंद्र में मौजूद रहे सभी की मौजूदगी में परिवार परामर्श केंद्र की 25 पत्रावलियों में सुनवाई की गई जिसमें 06 पत्रावलियों में दोनों पक्ष उपस्थित रहे व 8 पत्रावलियों में दोनों पक्ष अनुपस्थित रहे 05 पत्रावलियों मे एक पक्ष उपस्थित रहा जिसमें परिवार परामर्श केंद्र के सभी सदस्यों द्वारा एवं थाने के अधिकारी /कर्म0चारी गणों के समझाने के बाद 03 परिवार में आपसी सुलह समझौते के आधार पर समझौता कराया गया ।
समझौता होने वाले परिवार का नाम
1. लता पत्नी विकास निवासी जमुना तलहटी थाना कोतवाली जिला इटावा
2. पूजा पत्नी राहुल निवासी श्याम नगर थाना एक दिल जिला इटावा
3. रागिनी पत्नी अभिषेक निवासी जमालपुर थाना जसवंत नगर जिला इटावा