
स्वामी विवेकानंद की जयंती को नेहरू युवा केंद्र ने धूमधाम से मनाया
विशाल समाचार संवाददाता इटावा
स्वामी विवेकानंद की जयंती को नेहरू युवा केंद्र ने धूमधाम से मनाया नेहरू युवा केंद्र औरैया युवा खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में औरैया जनपद के विकास खंड औरैया की जैतापुर पंचायत में स्वामी विवेकानंद की जयंती को धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र अनवर वारसी ने कहा स्वामी विवेकानंद ने समाज को सुधारने के लिए अभियान चलाया था उन्होंने देश की मान मर्यादा और प्रतिष्ठा को बढ़ाया था शिकागो सम्मेलन में तमाम देशों के बुद्धिजीवों को आमंत्रित किया गया था उन्हें एक-एक टॉपिक दिया गया था उसपर वोलने के लिए कहा गया था भारत सरकार की ओर से स्वामी विवेकानंद को वक्तव्य देने के लिए कहा उन्हें शून्य टॉपिक दिया गया था इस टॉपिक पर उन्होंने 72 घंटे बिना रुके भाषण किया था जिससे उन्हें विश्व में एक ख्याति प्राप्त हुई थी स्वामी विवेकानंद ने समाज को सुधारने के लिए ऐसे कार्य किये जिससे समाज में आज मानवता की मिसाल कायम हुई है उनकी मृत्यु अल्पायु में 47 वर्ष की आयु में हो गई थी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अनुज कुमार ने कहा स्वामी विवेकानंद समाज सुधारक के साथ-साथ युवाओं केमार्गदर्शन रहे हैं युवा उनके पद चिन्होपर चलकर लाभ ले छुआछूत अंधविश्वास धूम्रपान नशा मुक्ति का आंदोलन स्वामी विवेकानंद ने चलाया था इस अवसर पर प्रमुख रूप से जितेंद्र सिंह पहलाद सिंह नरोत्तम सिंह श्याम सिंह आदर्श कुमार मनोहर लाल बृजेश सतीश बृजेश मानसिंह शहर तमाम गणमन लोगों को उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन योगाचार्य अजय कुमार ने किया