
जिला पदाधिकारी श्रीप्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अन्तर्गत सभी ग्राम पंचायतों में आवास योजना के प्रतीक्षा सूची से छूटे हुए योग्य लाभुकों को आवास का लाभ देने हेतु सर्वेक्षण के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया
विशाल समाचार संवाददाता
रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अन्तर्गत सभी ग्राम पंचायतों में आवास योजना के प्रतीक्षा सूची से छूटे हुए योग्य लाभुकों को आवास का लाभ देने हेतु सर्वेक्षण के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त प्रशिक्षण में जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित सर्वेक्षणकर्ता के रूप में नामित कर्मी यथा ग्रामीण आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक एवं पंचायत सचिव शामिल हुए। प्रदत्त प्रशिक्षण एवं विभागीय निदेश के अनुरूप सर्वेक्षण का कार्य दिनांक 10.01.2025 से दिनांक 31.03.2025 तक करते हुए आवास एप्प प्लस 2.0 में योग्य लाभार्थियो का नाम शामिल किया जाना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी, सीतामढ़ी के संबोधन के साथ किया गया। जिला पदाधिकारी, द्वारा उपस्थित पदाधिकारी एवं कर्मियों को सख्त निदेश दिया गया है कि सर्वेक्षण में एक भी योग्य लाभुक छूटे नहीं । उक्त निदेश के अनुपालन नही किये जाने पर संबंधित कर्मी/पदाधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक दिन सर्वेक्षित डाटा का संधारण करेंगे और जिला स्तर से इसकी निगरानी की जाएगी।
जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि वैसे लाभुक जिनका आवेदन प्रखण्ड और जिले को प्राप्त है।जांचोपरांत योग्य पाए लाभुक को प्रथमिकता देते हुए उनका नाम सर्वेक्षण में जोड़ना सुनिशचित करेंगे।
उक्त प्रशिक्षण में उप विकास आयुक्त श्री मनन राम, निदेशक लेखा प्रशासन डी0आर0डी0ए0 , एपीओ,पीइ एवं प्रोग्रामर (आवास) सीतामढ़ी उपस्थित थे।