शीतलहर के चलते सभी सरकारी व निजी विद्यालयों शैक्षणिक गतिविधियां 21-01-23 तक प्रतिबंधित की गई है:-जिलाधिकारी
सीतामढी बिहार: जिलाधिकारी सीतामढ़ी के आदेश के आलोक में जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियां दिनांक 21-01- 2023 तक प्रतिबंधित की गई है।शीतलहर की स्थिति में किसी भी प्रकार की कमी परिलक्षित नहीं होने के कारण जिला अंतर्गत सभी कोटि के सरकारी और निजी विद्यालयों में दिनांक 21 जनवरी 2023 तक शैक्षणिक कार्य स्थगित रहेगा।यह आदेश आवासीय विद्यालय पर भी लागू होगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी सीतामढ़ी ,सभी अनुमंडल पदाधिकारी ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सीतामढ़ी ,सभी पुलिस उपाधीक्षक सीतामढ़ी ,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष सीतामढ़ी को निर्देश दिया गया है कि उक्त आदेश का दृढ़ता पूर्वक अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे।*