16 जनवरी को मूक मोर्चा का आयोजन
पुणे : 14 परिवार 70,80 वर्षों से स्वयं निर्मित कच्चे कंकरीट के घरों में रह रहे थे लेकिन उस जगह के मालिक , भीमा मांजरेकर, बिल्डर और उनके साथियों ने सितंबर 2017 में लोगों के साथ जगह का करारनामा कर अपने कब्जे में ले ली और उनको दो वर्ष का आश्वासन देकर कह दिया। अब इस सितंबर को मकान बने छह साल हो गए हैं, पांच साल से हमें एक रुपया किराया नहीं दिया गया है. वहां अवैध 8 दुकानें बनाकर लाखों रुपये कमाते हैं। इसके विरोध में सोमवार 16- जनवरी 2023 को सुबह 10 बजे डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मूक मोर्चा शुरू किया जायेगा। दापोड़ी में बोपोडी रेलवे ब्रिज पेट्रोल पंप, राजर्षि छत्रपति शाहू महाराज चौक से बोपोडी गावठान के लोगों के पक्के मकान व किराए का बकाया भुगतान करवाने के लिए बुद्ध भूषण मंडल चौक, नाइक चल, छाजेड पेट्रोल पंप, जल शोधन केंद्र, महर्षि वाल्मीकि ऋषि पुस्तकालय परिसर से मुक् मोर्चा निकाला जायेगा और उसी जगह पर 14 अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ वहां पर मूक मोर्चा पर बैठेंगे