
सांसद, सीतामढ़ी की अध्यक्षता में संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गई।
समाहरणालय के विमर्श सभा कक्ष में स्थानीय सांसद श्री देवेश चंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गई।
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी
बैठक में माननीय विधायक सीतामढ़ी श्री मिथलेश कुमार, माननीय विधायक सुरसंड श्री दिलीप राय, मेयर श्रीमती रौनक जहां परवेज, जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री स्वप्निल, सभी अनुमंडल पदाधिकारी के साथ विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में जिले में सड़क सुरक्षा क्रिया-कलापों की निगरानी,सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों की निगरानी,सड़क दुर्घटना के कारणों को पहचानना और उसका अध्ययन,प्रोटोकॉल के अनुसार ब्लैक स्पॉटों की पहचान तथा सुधार से संबंधित कार्य की समीक्षा और निगरानी, सड़क सुरक्षा मानकों का कार्यान्वयन सुनिश्चित करना,दुर्घटना/घातकता में कमी लाने के लिए विशिष्ट लक्ष्यों के साथ जिले के लिए सड़क सुरक्षा कार्य योजना तैयार करना,सड़क यातायात को सुचारू बनाने के उपायों की समीक्षा करना,जिले में नेक व्यक्तियों को प्रेरित करने के लिए कार्य-नीतियां बनाना, जिले में सड़क सुरक्षा अभियान को बढ़ावा देना इत्यादि आदि बिंदुओं पर समीक्षा की गई एवं इस संबंध में आवश्यक निर्देश माननीय सांसद के द्वारा दिए गए।
बैठक में सांसद महोदय ने सड़क सुरक्षा को लेकर निर्देश दिया कि बस एवं ट्रक चालकों के आवर्स ऑफ ड्राइविंग का मॉनिटर करना सुनिश्चित किया जाए।उन्होंने कहा कि कमर्शियल व्हीकल चलाने वाले चालकों का प्रत्येक 6 माह पर प्रशिक्षण कार्यशाला करवाया जाय।
उन्होंने निजी तथा सरकारी विद्यालयों में छात्र छात्राओं के बीच जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया। शहर से गुजरने वाली सड़कों के जंक्शन पॉइंट पर आवश्यकता अनुसार संकेतक,साइनेज लगवाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिए गए।
निर्देश दिया कि नए सिरे से ब्लैक स्पॉट का चिन्हीकरण करते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई करें ताकि दुर्घटनाओं को नियंत्रित किया जा सके। सभी महत्वपूर्ण एवं सार्वजनिक स्थलों पर हेलमेट चेकिंग अभियान को नियमित रूप से चलाने का निर्देश दिया गया।हिट एंड रन मामले के पीड़ित व्यक्तियों को लाभ देने के लिए सार्थक पहल किया जाय।इस संबंध में जागरूकता अभियान चलाएं ताकि अधिक आवेदन आ सके और लोगों को लाभ मिल सके।सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमित जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। बैठक में महत्वपूर्ण सड़कों के किनारे फुटपाथ का निर्माण एवं आवश्यकता अनुसार डिवाइडर बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया एवं इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। शहर में अवस्थित बस स्टैंड को अन्य स्थल पर शिफ्ट करने से संबंधित विचार विमर्श किया गया।उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने की दिशा में विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करना सुनिश्चित किया जाए।वहीं सदर विधायक श्री मिथिलेश कुमार ने कहा कि ट्रिपल ड्राइविंग पर सख्ती बरती जाए।ड्रंकन ड्राइविंग पर रोक लगाने की दिशा में गंभीर कार्रवाई की जाए। इसके लिए बसों एवं ट्रकों का नियमित रूप से जांच की जाए।उन्होंने कहा कि नियमित रूप से लाइसेंस चेक किया जाए।हिट एंड रन से संबंधित मामलों में मुआवजा का भुगतान, हेलमेट, सीट बेल्ट, टिंटेड ग्लास,प्रेशर हॉर्न इत्यादि की सघन जांच सुनिश्चित की जाए।