
सीतामढ़ी नगर थाना क्षेत्र के दीपक स्टोर गली में किराए के मकान में रह रहे एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई
रिपोर्ट कुणाल किशोर सीतामढ़ी
सीतामढ़ी नगर थाना क्षेत्र के दीपक स्टोर गली में किराए के मकान में रह रहे एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है। देर रात घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उसी कमरे में बंद कर परिजनों को सूचना दे दिया। सुबह परिजनों के पहुंचने के बाद आगे की कारवाई की जाएगी। मृतक की पहचान नवीन कुमार के रूप में की गई है। जो वर्तमान में एक निजी अस्पताल में कार्यरत था। मृतक का शव बेड पर लिटा हुआ था और उसके एक हाथ पर कटने का निशान है।
हत्या या आत्महत्या की गुत्थी अभी नही सुलझ पाईं है।मृतक कन्हौली थाना क्षेत्र के इंदरवा गांव निवासी रामबली राम का पुत्र नवीन कुमार है। जो बंगलौर से जी एन एम का कोर्स कर रहा था । वर्तमान में नवजीवन हॉस्पिटल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा था।