
उप मुख्यमंत्री ने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री का किया स्वागत
रीवा विशाल समाचार संवाददाता उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा सर्किट हाउस में नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्यमंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय का स्वागत किया तथा विभिन्न विषयों पर संवाद किया। उल्लेखनीय है कि श्री विजय वर्गीय सिंगरौली जिले के प्रवास पर जाने के लिये रेवांचल एक्सप्रेस से रीवा पहुंचे तथा राजनिवास सर्किट हाउस में अल्प समय तक रूके। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह भी उपस्थित रहे।