औरैयाहादसा

क्रासिंग13-बी रेलवे फाटक पर हो सकता है बड़ा हादसा समय रहते ध्यान न दिया तो 

क्रासिंग13-बी रेलवे फाटक पर हो सकता है बड़ा हादसा समय रहते ध्यान न दिया तो.. 

देर से खुली क्रासिंग पर लगा जाम,वाहन सवार घण्टो जूझे जिला प्रशासन कुंभकर्ण की नींद से कब जागेंगे.फाटक पर विशेष ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता 

औरैया विशाल समाचार संवाददाता 

अछल्दा,औरैया:  दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर ट्रेनों का अधिक दवाव के चलते अति व्यस्त मार्ग होने से क्रासिंग13-बी रेलवे फाटक पर सोमवार को जाम से लोगों को जूझना पड़ा घण्टो लगे जाम से वाहन सवार को धीरे -धीरे निकलना पड़ा। क्यों कि रास्ता इस ही प्रकार का है।

दोपहर 3 बजे से 1घन्टे 4 बजे तक कस्बा स्थित 13 -बी फाटक फफूंद-बिधूना मार्ग पर जाम लगा रहा। जाम लगने का मुख्य कारण समय से फाटक न खुलने से वाहन की कतार दोनो तरफ लग जाती है जिससे लंबा जाम लग जाता है। शाम को फाटक खुलते ही जाम लग गया। क्रासिंग बंद नही हो सकी समय ट्रेंन आने के चलते कड़ी मशक्कत के बाद सिविल पुलिस ने फाटक बंद कराया।

कृपया फाटक को समय पर खोलते रहे जिससे जाम लगने की नौवत पैदा न हो और साथ साथ रेलवे ट्रेक को भी ध्यान में रखते हुए विशेष ध्यान जिला प्रशासन को देने की आवश्यकता है। अथवा फाटक की चौड़ाई भी कम बताई जा रही है अर्थात रेलवे

स्थानिक लोग की मांग हैं फाटक की चौड़ाई बढ़ने का कार्य तुरंत किया जाये जिससे दोनों तरफ आने जाने वाले वहानो को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो . फाटक पर समय रहते रेलवे और जिला प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button