लखनऊ

नगर विकास मंत्री श्री ए.के. शर्मा शुक्रवार की रात्रि में लखनऊ शहर के विभिन्न स्थलों का दौरा कर स्थलीय निरीक्षण किया

नगर विकास मंत्री श्री ए.के. शर्मा शुक्रवार की रात्रि में लखनऊ शहर के विभिन्न स्थलों का दौरा कर स्थलीय निरीक्षण किया

मंत्री ने रात्रि में निकलकर लोगों को भीषण ठंड से बचाने के लिए की गई व्यवस्था का किया औचक निरीक्षण 

 

 

 

लखनऊ विशाल समाचार संवाददाता

 

प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड व सर्द रातों में कोई भी व्यक्ति खुले में सोने को मजबूर न हो तथा लोगों को ठंड से बचाने के लिए प्रमुख चौराहो, अस्पतालों, मुख्य बाजारों, रेलवे स्टेशनों व बस अड्डों के पास अलाव जलाने की व्यवस्था के साथ रैन बसेरों की सुविधाओं का निरीक्षण करने के लिए उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा शुक्रवार को रात 8:00 बजे लखनऊ शहर के विभिन्न स्थलों का आकस्मिक दौरा कर स्थलीय निरीक्षण किया।

 

नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा सर्वप्रथम रात 8:00 बजे अपने 14 कालिदास आवास से निकलकर जोन 02 के चारबाग बस स्टेशन में बने अस्थाई रैन बसेरा तथा मिल रोड, ऐशबाग में बने स्थाई रैन बसेरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। चारबाग के अस्थाई रैन बसेरा में 10 व्यक्ति आश्रय लिए थे, इसमें कन्नौज, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, रायबरेली, अम्बेडकरनगर आदि जगहों से आकर लोग रुके थे। वहीं मिल रोड, ऐशबाग स्थित स्थाई रैन बसेरा में 25 व्यक्ति आश्रय लिए थे। इसमें से बलरामपुर, बनारस, सुल्तानपुर, मऊ, तेलीबाग से लोग आकर रुके थे। स्थाई रैन बसेरा में लखनऊ के विभिन्न अस्पतालों में ईलाज कराने के लिए कोई एक साल से, कोई छह महीने से रुके हुए हैं, जिनके खाने और रहने की व्यवस्था की जा रही है। मंत्री जी ने वहां आश्रय लिए लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा तथा उनको दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने रैन बसेरा में रुके लोगों को चाय और बिस्किट दिया तथा जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किया। मंत्री जी को दोनों रैन बसेरों के सामने अलाव जलता हुआ मिला। मंत्री जी यहां की व्यवस्था से संतुष्ट दिखे। उन्होंने मिल रोड के स्थाई ग्रैन बसेरा के विजिटिंग बुक में भ्रमण का सिग्नेचर भी किया। उन्होंने रेन बसेरा का संचालन कर रही कार्यदाई संस्था ‘बदलाव’ के कार्यों की प्रशंसा भी की।

 

रैन बसेरों का निरीक्षण के दौरान नगर विकास मंत्री ने सहायक नगर आयुक्त, मुख्य अभियंता तथा अन्य निकाय अधिकारियों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि रैन बसेरों में रुकने वाले लोगों के लिए पर्याप्त मात्रा में कंबल, रजाई, गरम कपड़े, गुनगुना पानी, गर्म चाय तथा भूखे व्यक्ति को भोजन आदि का प्रबंध किया जाए। स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर आवश्यक दवाइयां भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। रैन बसेरों में लोगों की सुरक्षा और सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। संदिग्ध व्यक्तियों पर भी नजर रखी जाए। रात विश्राम के लिए आने वाले लोगों के नाम पता रजिस्टर बनाकर उसमें अंकित किया जाए। रैन बसेरों की जानकारी के लिए आसपास के क्षेत्र में साइनेज लगाए जाए, जिसमें जिम्मेदार व्यक्तियों के नाम व मो0 नंबर भी संपर्क के लिए लिखे जाए। रैन बसेरों के बेहतर संचालन के लिए नोडल अधिकारी भी नामित किए जाए। साथ ही रात्रि में भ्रमण कर खुले में सोने वाले लोगों को नजदीक के शेल्टर होम में पहुंचाने का भी कार्य करें।

 

नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने सभी नगरीय निकाय अधिकारियों व कार्मिकों को निर्देशित किया है कि भीषण ठंड एवं सर्द रात्रि में कोई भी व्यक्ति खुले में सोने को मजबूर न हो, ऐसे लोगों को रैन बसेरों में पहुंचाया जाए। लोगों को ठंड से बचाने के लिए सभी निकायों के प्रमुख चौराहों, मुख्य बाजारों, अस्पतालों, रेलवे स्टेशनों व बस अड्डों के पास तथा सभी रैन बसेरों के सामने रात्रि में अलाव जलाने की भी व्यवस्था की जाए। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कड़ाके की ठंड से लोगों को बचाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button