
आखिकार चल क्या रहा? दबंगों ने नग्न कर मुंह पर पेशाब किया, 4 गिरफ्तार
आहत दलित किशोर ने घर पहुंचकर कर ली खुदकुशी
बस्ती: यूपी के बस्ती जिले के कप्तानगंज इलाके में अनुसूचित जाति के 14 वर्षीय एक किशोर ने सजातीय दबंगों द्वारा कथित तौर पर पीटे जाने और उसके चेहरे पर पेशाब किए जाने के बाद फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आरोपियों ने कथित तौर पर इस कृत्य का वीडियो भी रिकॉर्ड किया. बस्ती के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण गोपाल चौधरी ने बताया कि इस घटना में शामिल सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा थाना कप्तानगंज के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश देते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि किशोर के मामा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है. सीओ ने कहा, “मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.” किशोर आदित्य (14) मूल रूप से संत कवीर नगर जिले के निधरी गांव का निवासी था जो बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कोहलपुरा गांव में अपने मामा के पास रहता था.
बर्थडे पार्टी के लिए फोन कर बुलाया था।
परिजनों ने आरोप लगाया कि 20 औन 21 दिसंबर की दरमियानी रात आदित्य को जन्मदिन पार्टी के बहाने गांव के विनय कुमार ने फोन कर बुलाया और जब आदित्य पार्टी में शामिल होने गया तो वहां चार लोग मौजूद थे. किशोर की मां ने आरोप लगाया कि पहले आदित्य को निर्वस्त्र कर पीटा गया और फिर उसके चेहरे पर पेशाब कर इस कूल्य का चीडियो बना लिया. परिजनों ने आरोप लगाया कि जब आदित्य ने वीडियो डिलीट करने की गुजारिश की तो उसको चूक चटाया और वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई