
वर्ष 2024–25 के लिए बाजार समिति गोदाम संख्या 05 में सीएमआर प्राप्ति का शुभारंभ जिला प्रबंधक एसएफसी एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी की उपस्थिति में किया गया
विकेश कुमार पुर्वे सीतामढ़ी संवाददाता
जिला पदाधिकारी, श्री रिची पाण्डेय द्वारा अधिप्राप्ति वर्ष 2024–25 के लिए बाजार समिति गोदाम संख्या 05 में सीएमआर प्राप्ति का शुभारंभ जिला प्रबंधक एसएफसी एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी की उपस्थिति में किया गया। जिला पदाधिकारी का स्वागत प्रभारी जिला प्रबंधक एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया। तत्पश्चात फिता काटकर सीएमआर संग्रहण केंद्र का उद्घाटन किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा अपनी उपस्थिति में गुणवत्ता नियंत्रक से चावल एवं एफआरके का निरीक्षण किया गया तथा जांच कराई गई गुणवत्ता संतोषजनक पाए जाने के बाद एक लॉट (290 क्विंटल) चावल को स्वीकृत किया गया जो की जयसवाल राइस मिल द्वारा तैयार किया गया था तथा मढिया पैक्स द्वारा उपलब्ध कराया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा गुणवत्ता नियंत्रक एवं उपस्थित सभी सहायक प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि किसी भी परिस्थिति में गुणवत्ता मानक से नीचे नहीं स्वीकार किया जाए तथा प्राप्त किए गए चावल का गुणवत्ता हर हाल में अच्छी होनी चाहिए। किसी भी लापरवाही एवं अनियमिता के लिए कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। इस अवसर पर प्रभारी जिला प्रबंधक अभिराम त्रिवेदी, जिला सहकारिता पदाधिकारी अरविंद उद्धव, सभी सहायक प्रबंधक एवं राइस मिलर की उपस्थित थे।