
रायसोनी महाविद्यालय में लडकियों के सशक्तिकरण हेतु कार्यशाला का आयोजन
पुणे – लड़कियों के लिए खुद की सुरक्षा करना समय की मांग है यह प्रतिपादन टाक्योंदो के नेशनल कोच सुरेश राठोड ने किया।
महाविद्यालय द्वारा “निर्भय कन्या योजना के तहत आत्मरक्षा पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर वह मुख्य अतिथि के तौर पर बोल रहे थे.
विशाल एम. वाघोले थे। कोच सुरेश राठोड ने भाग लेने वाले छात्रों को शारीरिक और मानसिक शक्ति के आधार पर विभिन्न आत्मरक्षा तकनीकें सिखाई।
रायसोनी एजुकेशन के अध्यक्ष श्री. सुनील रायसोनी और रायसोनी शिक्षा के कार्यकारी निदेशक श्री. श्रेयस रायसोनी ने इस कार्यशाला के लिए महाविद्यालय की सराहना की।