
तुलसी हायड्रॉलिक्स और दानफोस पॉवर सोल्युशन्स इनके बीच समझौता करार
पुणे, : अग्रणी हायड्रॉलिक प्रणाली और उपकरण उत्पादक कंपनी तुलसी हायड्रॉलिक्स ने औद्योगिक हायड्रॉलिक्स क्षेत्र में अग्रणी वैश्विक आपूर्तिकर्ता दानफोस पॉवर सोल्युशन्स के साथ भारत के पहले टुलिंग प्रोग्राम के लिए सहयोग किया है.इसके लिए पुणे में दानफोस इंडिया इनोव्हेशन सेंटर (डीआयआयसी) यहापर समझौता करारपर हस्ताक्षर किए गए.इस दौरान तुलसी समुह के व्यवस्थापकीय संचालक प्रवीण जैन,तुलसी हायड्रॉलिक्स के व्यवस्थापकीय भागीदार संजय कुमार श्रीवास्तव,तुलसी रबर प्रॉडक्टस के संचालक पुरव जैन,दानफोस इंडिया इनोव्हेशन सेंटर के वरिष्ठ संचालक अनिल घेगडे,दानफोस के ग्लोबल प्रॉडक्ट मॅनेजमेंट लीडर नागेंद्र एचएल और दानफोस पॉवर सोल्युशन्स इंडिया के विक्री प्रमुख राजेश अत्रेजा उपस्थित थे.