पूणे

नादसप्तक संगीत विद्यालय द्वारा रचा गया इतिहास

नादसप्तक संगीत विद्यालय द्वारा रचा गया इतिहास

 

पुणे, : पुणेस्थित नादसप्तक संगीत विद्यालय की ओर से भारतीय शास्त्रीय संगीत में प्रसिद्ध यमन (कल्याण) इस बहुत ही सुंदर,हृदयस्पर्शी रागपर आधारित मराठी,हिंदी,संस्कृत और सिंधी भाषा के कुल 101 गाने पेश कर एक नया इतिहास रचा गया है. बालशिक्षण हायस्कूल,एमईएस ऑडिटोरियम,मयूर कॉलनी,कोथरूड यहाँ पर छह घंटे तक चले यमनरंग कार्यक्रम में नादसप्तक संगीत विद्यालय के संस्थापक-संचालक,प्रसिद्ध गायक और संगीतकार गिरीश पंचवाडकर ने अपने 40 छात्रों के साथ गाने पेश किए. इस दौरान मराठी चित्रपट सृष्टी के मशहूर संगीतकार और वरिष्ठ गायक श्रीधर फड़के यह प्रमुख अतिथि के तौरपर उपस्थित थे. इस कार्यक्रम को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराने का प्रयास किया जानेवाला है, उस संबंध में इस संस्था के पंच उपस्थित थे. इस संपूर्ण कार्यक्रम के गीतों की संगीत रचना टीम में पुणे के ज्येष्ठ कीबोर्ड वादक व संगीत संयोजक विवेक परांजपे,युवा तबला वादक और नादसप्तक के संचालक अक्षय पंचवाडकर, नागेश भोसेकर, गायिका मंजुश्री ओक और प्रसिध्द वादक इनका सहभाग था.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button