Bihar

प्रधानमंत्री आवास योजना का बुरा हाल, 70 करोड़ लेने के बाद भी नहीं बनाए घर, अब करनी होगी राशि वापस

भागलपुर ( बिहार):भागलपुर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना का बुरा हाल है। पांच साल में भी लाभुकों ने आवास पूरा नहीं किया। जबकि वर्तमान वित्तीय वर्ष के आवास का भी लक्ष्य मिलने वाला है। जिले में अभी भी 16 हजार से अधिक आवास अपूर्ण है। जबकि लाभुकों को 70 करोड़ से अधिक राशि भुगतान कर दी गयी है। आवास को पूरा कराना प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है।
इंदिरा आवास योजना की जगह पर प्रधानमंत्री आवास योजना शुरु की गयी। इस योजना के तहत तीन किस्तों में लाभुकों को एक लाख 20 हजार रुपये देने का प्रावधान है। इसके अलावा शौचालय और मनरेगा के तहत 90 दिनों की मजदूरी का भुगतान भी करना है। प्रत्येक किस्त में 40 हजार रुपये का भुगतान सीधे लाभुकों के खाते में किया जाता है।
2016-17 से 2020-21 के बीच प्रथम किस्त लेने के बाद 16673 लाभुकों ने आवास नहीं बनाए हैं। इसमें पांच हजार से अधिक लाभुक दूसरी किस्त की राशि भी ले चुके हैं। तमाम निर्देशों के बावजूद आवास पूर्ण नहीं हो पा रहा है। बताया जा रहा है कि बहुत से लाभुकों ने राशि दूसरे कामों में खर्च कर दी है तो कुछ राशि लेने के बाद कमाने बाहर चले गये हैं।
सूचना देने के बावजूद लाभुक वापस नहीं आ रहे हैं। डीआरडीए निदेशक प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि आवास अपूर्णता को विभाग ने गंभीरता से लिया है। सभी बीडीओ को साप्ताहिक लक्ष्य दिया गया है। आवास सहायकों को लाभुकों के घर जाकर आवास पूरा कराने के लिए प्रेरित करने को कहा गया है। मोबाइल से संपर्क कर आवास की स्थिति की जानकारी ली जा रही है। जिला स्तर पर योजना की नियमित रूप से समीक्षा की जा रही है। उम्मीद है कि जल्द ही आवास पूर्ण करा लिया जाएगा। आवास नहीं बनाने पर राशि की वसूली की जाएगी।

2016-17 से 2020-21 तक आवास योजना का ब्योरा
प्रथम किस्त का भुगतान – 68449
आवास पूर्ण होने की संख्या – 51776
अपूर्ण आवासों की संख्या – 16673

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button