
सीतामढ़ी बिहार: विश्व के 34 देश में सनातन धर्म का प्रचार कर रहे स्वामी परमा द्ववेती महाराज अपने शिष्यों के साथ बाजार समिति हनुमान मंदिर में दर्शन के साथ पुजा अर्चना एवं भजन किरतन किया ये जर्मनी के मूल निवासी है जिनका वास्तविक नाम अलरिच हारलन है। मंदिर के महंत राज नारायण दास ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत सत्कार किया। मंदिर की साफ सफाई एवं शांत वातावरण का श्री स्वामी ने सराहना किया श्री स्वामी साउथ अमेरिका में विश्व हिंदू परिषद के जनरल सेक्रेटरी भी हैं पुरे विश्व में सनातन धर्म के प्रचारक हैं। स्वामी भक्ति वल्लभ तीर्थ महाराज का 100 वां जन्मदिन के शुभ अवसर पर अंतरराष्ट्रीय जन्म शताब्दी महोत्सव में भाग लेने आसाम जा रहे हैं इनके साथ ऑल इंडिया श्री चैतन्य गौरिया मठ के अध्यक्ष सह विश्व वैष्णव राज्य सभा के महासचिव विष्णु महाराज भी थे। मंदिर प्रबंधन के संतोष कुमार ने स्थानीय निवासी पूर्व सैनिक अनिल कुमार के सहयोग से सभी साधु संत एवं उनके शिष्यों को ठहरने एवं भोजन पानी की व्यव्स्था करवाया। साधु संत के आदर सत्कार में किशोरी सिंह डाक बाबू, सीताराम दास पुजारी, नथुनी दास, जुगल किशोर शरण, राजेंद्र राय, विनय कुमार, शंकर दास, घमंडी दास, किरण देवी अर्चना कुमारी, गणेश कुमार ने सहयोग किया।