
जसवन्तनगर में बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर मिला शव परिषद में मचा हड़कंप
इटावा यूपी: जसवन्तनगर कसवां में आज सुबह सैफई रोड पर पर स्थित एक बिल्डिंग मेटेरियल की दुकान के बाहर पड़े तख्त पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव मिलने से परिसर के लोगों में हड़कंप मच गया।
सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दी गई ।मौके पर पहुंचे सीओ अतुल प्रधान व थाना निरीक्षक मुकेश कुमार सोलंकी ने आसपास के लोगों से मृतक की पहिचान कराई तो पता चला मृतक नाम जोर सिंह पुत्र मेवालाल जाटव उम्र 45 वर्ष ग्राम तमेरी का रहने वाला है। पुलिस द्वारा परिवारीजनों को सूचित किया गया। बताया गया है कि मृतक मजदूरी करता था तथा पिछले दिनों से घर भी नहीं गया था। पुलिस के अनुसार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चल सकेगा कि मौत कैसे हुई है।