
टायर फटने से अनियंत्रित होकर वन विभाग की कार एक खाई में जा गिरी.
सुल्तानपुर यूपी : आज शाम को जिला सुल्तानपुर-में वन विभाग के जीएम की कार अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई।
वताया जा रहा है कि वन विभाग के जीएम की कार का टायर फटने से अनियंत्रित होकर एक खाई में जा गिरी
एक बड़ा हादसा होने से टल गया । जिसमें पति-पत्नी हुए घायल बाल-बाल बची (2) वर्षीय मासूम लखनऊ से वाराणसी जाते समय लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के बेदूपारा बाईपास के पास ४लेन घटना हुई।आनन फनन में उनको अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया ,इलाज के बाद लंभुआ वन विभाग के अधिकारियों ने दूसरी कार से वाराणसी के लिए उन्हें रवाना किया।