
जिलाधिकारी ने इटावा प्रदर्शनी का किया उदघाटन
शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि इटावा की रिपोर्ट
इटावा यूपी: जिलाधिकारी अवनीश राय ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों से संबंधित तीन दिवसीय प्रदर्शनी 03 मार्च से 05 मार्च तक भव्य प्रदर्शनी का आयोजन नुमाइश ग्राउंड में फीता काटकर किया। इस प्रदर्शनी में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का इसके माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाएगा तथा लोगों को इन योजनाओं का लाभ लेने हेतु जागरूक किया जाएगा।
प्रदर्शनी के उद्घाटन के उपरांत जिला सूचना अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को प्रदर्शनी में केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा किये गए विभिन्न कल्याणकारी कार्य एवं संचालित योजनाओं , एक्सप्रेसवे,मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज, युवाओ को नौकरी, मिशन रोजगार, सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास, महिला सशक्तिकरण, कृषि आदि से सम्बंधित आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन कराया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया है। इस प्रदर्शनी के माध्यम से वर्तमान सरकार के बहुत सारे कीर्तिमान स्थापित हुए हैं उसकी थोड़ी-थोड़ी झलकियां इस प्रदर्शनी के माध्यम से आम नागरिकों के दिखाने के लिए यहां पर व्यवस्था की गई है। यह तीन दिन तक चलेगी कहा कि कृषि का क्षेत्र हो उसमें भी नए-नए कीर्तिमान स्थापित किया गया है इसमें इंफ्रास्ट्रक्चर चाहे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे हवाई पट्टी का विकास चिकित्सा के क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास शहरी आवास सौर ऊर्जा आदि जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से देखी जा सकती है। कृषि तकनीकी जानकारी करके कृषि के क्षेत्र में कृषक लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की उपलब्धियों में कोई विकास का क्षेत्र छूटा नहीं है इसमें सब समाहित किया गया है इस प्रदर्शनी के माध्यम से अवलोकन कर आम जनमानस जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएंगे।
उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। जिसका सीधा लाभ जन सामान्य को मिल रहा है। प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों को प्रदर्शनी में अच्छे ढंग से दर्शाया गया है। यह प्रदर्शनी आम जन के लिये बहुत ही उपयोगी है। इसका अवलोकन कर आम आदमी प्रदेश सरकार द्वारा किए गए गत वर्षों के कार्यों / रिपोर्ट कार्ड की जानकारी प्राप्त की जा सकती है । इसके अलावा गरीब लोगों के उत्थान हेतु चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में भी आम लोग जानकारी प्राप्त कर उसका लाभ ले सकते हैं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश, उप जिलाधिकारी सदर विक्रम सिंह राघव, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी नीलम यादव , योगेंद्र सिंह, अशोक कुमार, यतींद्र पाल सिंह, समस्त पत्रकार बंधु सहित आमजन उपस्थित रहे।