
सरमथुरा थाना पुलिस ने एक जने को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से देशी कट्टा व जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं।
विशाल समाचार टीम धौलपुर
धौलपुर. सरमथुरा थाना पुलिस ने एक जने को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से देशी कट्टा व जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं। थानाधिकारी देवेन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व मे अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर आरोपी दीपक पुत्र रामदास बंशकार निवासी अम्बेडकर कॉलोनी डबरा थाना डबरा सिटी जिला ग्वालियर को गिरफ्तार किया है। आरोपी वारदात करने की फिराक में घूम रहा था। जिस पर पुलिस ने झिरी मोड के पास से उसे धरदबोचा। उसके कब्जे से पुलिस ने अवैध देशी कट्टा 315 बोर मय दो जिन्दा कारसूत बरामद किए हैं। कार्रवाई में एसआई जगदीश प्रसाद शर्मा, कांस्टेबल जसवन्त सिंह, अभिषेक कुमार, सन्दीप शर्मा मौजूद थे।