
(विकेश कुमार पूर्वे प्रतिनिधी सीतामढी)
जनता के दरबार में जिलाधिकारी ने आमजन समस्यों को सुना
जिलाधिकारी ने समाहरणालय के विमर्श कक्ष में आम-जन की समस्याओं को सुनकर कई शिकायतो का किया ऑन स्पॉट निष्पादन।
सीतामढी बिहार:जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव ने समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में आम-जन से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने एक-एक शिकायतकर्ताओं से बात कर उनकी समस्याओं को पूरी गंभीरता से सुना,साथ ही प्राप्त शिकायत के आलोक में संबधित पदाधिकारियो को बुलाकर निर्देश दिया,वही कई दुरस्त प्रखंडो के अधिकारियों से मोबाइल से बात कर उन्हें निर्देशित भी किया। उन्होंने कहा कि अधिकारी जनशिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ उसका ससमय निष्पादन करना सुनिश्चित करे। रुन्नीसैदपुर प्रखंड के ग्राम कोर्लहिया के अनीता सिंह द्वारा दिए गए आवेदन पर जिला पदाधिकारी ने जिला अवर निबंधक को निर्देश दिया कि जांचकर अग्रेतर कार्रवाई करें। रीगा प्रखंड के ग्राम रामपुर कि श्रीपतिदेवी द्वारा दायर आवेदन में बताया गया कि गांव के अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आवासीय भूमि से बेदखल कर देना चाहता है इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा पुलिस अधीक्षक को निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया, बाजपट्टी प्रखंड के राम कुमार साह द्वारा मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से बाचोपट्टी नरहा पंचायत में एमपी कोटा से किए गए कार्यों में हीन गुणवत्ता को लेकर आवेदन दिया गया इस संदर्भ में समुचित निदेश हेतु उप विकास आयुक्त एवं प्रखंड नोडल पदाधिकारी को जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त हरिछपरा के चंदेश्वर ततमा,चोरौत से बुधन सहनी, ललन मुखिया, सुरसंड प्रखण्ड से मैतुन खातुन आदि ने भी जिलाधिकारी को आवेदन देकर अपनी समस्या कही।। आज भूमि विवाद, वासगीत पर्चा, अतिक्रमण, आवास योजना,घरेलू हिंसा, राशनकार्ड, स्वास्थ्य, मिड डे मील , एवं सामाजिक सुरक्षा से संबंधित ज्यादातर मामले आये। इस अवसर पर अपर समाहर्ता कृष्ण प्रसाद गुप्ता, ओएसडी प्रशांत कुमार, वरीय उप समाहर्ता शशि भूषण कुमार सहित कई विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.