रीवा : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 31 अक्टूबर को रीवा जिले के भ्रमण के दौरान देवतालाब में आयोजित आमसभा में आमजनों को संबोधित करेंगे। देवतालाब स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम की जनसंपर्क साइकिल यात्रा का समापन होगा। आमसभा में आने वाले व्यक्तियों को टीकाकरण की सुविधा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभा स्थल में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मिश्रा ने बताया कि सभा स्थल में टीकाकरण के लिए पर्याप्त चिकित्सा कर्मी तथा ऑनलाइन जानकारी दर्ज करने के लिए कर्मचारी तैनात रहेंगे। जिन व्यक्तियों को 10 अगस्त से पहले कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है वे दूसरी डोज का टीका लगवा सकते हैं। सभा में शामिल होने के साथ-साथ आमजन टीकाकरण का भी लाभ उठाएं।
Check Also
Close
-
कलेक्टर ने निर्माणाधीन एसडीएम कार्यालय भवन का किया निरीक्षणFebruary 1, 2025