रीवा : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय प्रवास पर 31 अक्टूबर को रीवा आएंगे। मुख्यमंत्री देवतालाब स्टेडियम में आयोजित समारोह में विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम की साइकिल यात्रा का समापन करेंगे। मुख्यमंत्री देवतालाब में 99 करोड़ 77 लाख रूपए के 59 निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान 34.28 करोड़ रूपए के 30 कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इसमें महाविद्यालय भवन देवतालाब, उप तहसील भवन देवतालाब तथा 23 प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़कें शामिल हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान 65 करोड़ 49 लाख रूपए की लागत के 29 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन कर शुभारंभ करेंगे। इनमें डीएमएमएफ मद से स्वीकृत 24 सड़कें तथा अन्य निर्माण कार्य शामिल हैं।
Check Also
Close
-
कलेक्टर ने निर्माणाधीन एसडीएम कार्यालय भवन का किया निरीक्षणFebruary 1, 2025