Educationपूणे

नैस्‍कॉम फ्यूचरस्किल्‍स प्राइम ने व्‍हाइटहैट जूनियर के साथ साझेदारी की

नैस्‍कॉम फ्यूचरस्किल्‍स प्राइम ने व्‍हाइटहैट जूनियर के साथ साझेदारी की

यह गठबंधन इंस्‍ट्रक्‍टर-संचालित वन-ऑन-वन एआई फाउंडेशन कोर्स लॉन्‍च करने के लिये किया गया है

Pune Maharashtra daily news published

पुणे : फ्यूचरस्किल्‍स प्राइम ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआइ) पर इंस्‍ट्रक्‍टर-संचालित वन-ऑन-वन फाउंडेशन कोर्स लॉन्‍च करने के लिए प्रमुख एजुकेशन टेक्‍नोलॉजी (एडटेक) कंपनी व्‍हाइटहैट जूनियर के साथ साझेदारी की है। फ्यूचरस्किल्‍स प्राइम, नैस्‍कॉम और इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा शुरू की गई एक डिजिटल स्किलिंग पहल है। यह कोर्स इंडस्‍ट्री के सहयोग में एसएससी नैस्‍कॉम द्वारा विकसित किये गये ‘कॉम्‍पीटेंसी स्‍टैण्‍डर्ड्स’ के अनुरूप है जिसे भारत सरकार ने अनुमोदित किया है। व्‍हाइटहैट जूनियर की क्‍युरिक्‍युलम टीम द्वारा विकसित यह कोर्स बेहद प्रशिक्षित टीचर्स द्वारा अंडरग्रेजुएट्स और एक्‍जीक्‍यूटिव्‍स को लाइव ऑनलाइन पढ़ाया जाएगा।

व्‍हाइटहैट जूनियर महज दो साल में 6 से 18 साल के बच्‍चों को लाइव वन-ऑन-वन ऑनलाइन क्‍लासेस पढ़ाने में एक अग्रणी नाम बनकर उभरा है। यह पहली बार होगा कि व्‍हाइटहैट जूनियर 18 साल से बड़े अंडरग्रेजुएट्स और एक्‍जीक्‍यूटिव्‍स तक पहुँचेगा।

व्‍हाइटहैट जूनियर की सीईओ तृप्ति मक्‍कड़ ने कहा, “हम भारत के युवाओं का कौशल बढ़ाने के लिये अपनी विशेषज्ञता का लाभ उठा रहे हैं और उद्योग के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। एआई एक महत्‍वपूर्ण स्किल है, जो भविष्‍य में वैश्विक कार्यबल को प्रभावित करने की क्षमता रखती है। हमारी टीम द्वारा विकसित किया गया पाठ्यक्रम और बेहद प्रशिक्षित टीचर्स द्वारा उसकी 1:1 पेशकश देश को अपस्किल करने में सहायता के लिये एआई की एक मजबूत नींव रखने में मदद करेगी। फ्यूचरस्किल्स प्राइम के साथ मिलकर काम करते हुए, हम इस कोर्स को 500 मेधावी स्‍टूडेंट्स को समर्थन और प्रेरित करने के लिए निशुल्‍क पेश करेंगे, जो टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं।“

व्‍हाइटहैट जूनियर के चीफ बिजनेस ऑफिसर, बी2बी, नितिन कोचर ने कहा, “हम भारत के युवाओं को एआई जैसी 21वीं सदी की कुशलताओं से परिचित कराने के अपने साझा मिशन को आगे बढ़ाने में मदद के लिये फ्यूचरस्किल्‍स प्राइम द्वारा चुने जाने पर वाकई उत्‍साहित हैं। यह भागीदारी जन-साधारण तक पहुँचने और उन्‍हें शिक्षित करने के लिये दोनों सेक्‍टर्स की विशेषज्ञता और क्षमताओं का फायदा उठाने के लिये एक सार्वजनिक-निजी भागीदारी की बेजोड़ मिसाल है।”

नैस्‍कॉम की स्किल काउंसिल में आईटी-आईटीईएस सेक्‍टर की सीईओ कीर्ति सेठ ने कहा, ‘’माना जा रहा है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, बिजली की तरह क्रांतिकारी होगी और हमारी जिन्‍दगी को हमेशा के लिये बदल देगी। पिछले कुछ महीने इसका प्रमाण देते हैं कि हमें अपने लोगों को तकनीकी कुशलताओं से सुसज्जित करने और उनके ‘डीक्‍यू’ या ‘डिजिटल क्‍वोशेंट’ को बढ़ाने की जरूरत क्‍यों है। टेक्‍नोलॉजी सभी सेक्‍टर्स की जरूरत बन रही है और हर नौकरी को प्रभावित कर रही है और भविष्‍य स्‍पष्‍ट रूप से डिजिटल पर टिका है। शिक्षा से लेकर हेल्‍थकेयर तक, टेक्‍नोलॉजी हमारी पारंपरिक भूमिकाओं को बदल रही है और हमें अपने वर्कफोर्स को उनके उद्योग से इतर एआई की कुशलताओं से युक्‍त करना होगा, ताकि वह डिजिटल-फर्स्‍ट वाली दुनिया में टिके रह सकें। व्‍हाइटहैट जूनियर के साथ की गई इस संयुक्‍त पहल का लक्ष्‍य आज के वर्कफोर्स को एआई के लिये तैयार कुशलताओं से युक्‍त करना है और हम इसे भारत को डिजिटल टेक्‍नोलॉजीज का वैश्विक केन्‍द्र बनाने के हमारे मिशन की दिशा में अगले कदम के तौर पर देख रहे हैं।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button