
देश की राजधानी दिल्ली बृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
दिल्ली:अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (महाराणाप्रताप) संगठन के द्वारा दिल्ली में बृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।यह आयोजन
समाज सेविका व संस्था की महिला राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती सिम्मी चौहान ने अपनी सहयोगी महिलाओं के द्वारा बृक्षारोपड कार्यक्रम आयोजित किया था । जिसमें उस समय उपस्थित श्रीमती शारदा,माया,सविता के सहयोग से आदर्श अपार्टमेंट 16 बी द्वारका नई दिल्ली में बृक्षारोपण कर समाज मे एक अच्छा सन्देश दिया। उन्होंने कहा कि अगर जल स्तर को सरंक्षित करना है। तो हर मनुष्य के एक पौधा बृक्षारोपण कर सभी को लगाना चाहिए। ,जिससे भारत मे गिरते हुए जल स्तर में सुधार हो व सभी को ऑक्सीजन मिल सके।इस कार्य की अ.भा.महा.महा. सँगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एड.रवीन्द्र सिंह भदौरिया ने सराहना की व सभी से अपील की है कि बढ़चढ़ कर लोग बृक्षारोपण करे ।