
केन्द्रीय जेल में महात्मा गांधीजी की पुण्यतिथि पर “मद्य निषेध संकल्प दिवस” का आयोजन संपन्न
रीवा विशाल समाचार संवाददाता केन्द्रीय जेल में महात्मा गांधीजी की पुण्यतिथि के अवसर पर “मद्य निषेध संकल्प दिवस” का आयोजन किया गया। युवाओं तथा समाज के सभी वर्गो में बढती हुई मद्यपान, मादक पदार्थ एवं मादक द्रव्यों के सेवन की नशा प्रवृत्ति की रोकथाम तथा इनसे होने वाले दुष्परिणामों से युवाओं और समाज को अवगत कराने के उद्देश्य से बंदी राजेन्द्र केवट, राजाराम यादव, राधे यादव तथा धनीराम कोल द्वारा नुक्कड नाटक प्रस्तुत किया गया। बंदी शाहिल अली द्वारा शराब के नशे से होने वाले व्यक्तिगत तथा सामाजिक नुकसान पर मार्मिक कविता की प्रस्तुति दी गई । जेल अधीक्षक सतीश कुमार उपाध्याय द्वारा बंदियों को जेल के अंदर अथवा बाहर किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने एवं उनका सेवन ना करने की समझाइश दी गई। नशे से दूर रहने हेतु स्टाफ व बंदीजनों को सामूहिक शपथ इस अवसर पर दिलाई गई। कार्यक्रम में उप जेल अधीक्षक संजीव कुमार गेंदले, योगेश पमार, भागीरथ सौर, डॉक्टर पीयूष निगम, विवेक मार्य प्रियंका धाकड, राजेश शुक्ला, राजीव तिवारी, स्वदीप सिंह, उपेन्द्र द्विवेदी, रतन गौतम द्वारा विशेष योगदान दिया गया।