
डिजिटल लॉक तोड़कर कन्टेनर से मोबाइल की चोरी करने वाले अभियुक्तों की इटावा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये 10 अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं कुल 01 करोड़ 60 लाख रूपये की बरामदगी
विशाल समाचार संवाददाता इटावा
डिजिटल लॉक तोड़कर कन्टेनर से मोबाइल की चोरी करने वाले अभियुक्तों की इटावा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये 10 अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं कुल 01 करोड़ 60 लाख रूपये की बरामदगी पर वादी द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा का सम्मान किया गया एवं एसओजी/सर्विलान्स टीम तथा थाना इकदिल पुलिस द्वारा अथक प्रयास किये जाने पर दोनों की संयुक्त टीम को भी वादी द्वारा किया गया सम्मानित ।
आज दिनांक 23.01.2025 को रिजर्व पुलिस लाइन इटावा के मीटिंग हॉल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार एवं एसओजी/सर्विलान्स टीम को सम्मानित किया गया । विगत दिनांक 10.01.2025 को वादी दुर्गेश मिश्रा द्वारा थाना इकदिल पर सूचना दी गयी कि वह फर्म मेडालियन ट्रान्सलीन एलएलपी में ट्रान्सपोर्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत है, मेरी फर्म की वाहन संख्या- NL01 AG 5188 दिनांक 29.12.2024 को दिल्ली स्थित डिपो से माल को लोड करके कोलकाता जाने के लिये निकला था । वाहन में कुल 21 करोड़ रूपये का माल था । दिनांक 31.12.2024 को जब कोलकाता डिपो में वाहन पहुँचा तो उसमें माल का मिलान करने पर 1.75 करोड़ रूपयों का माल कम पाया गया । जिस पर घटना की जानकारी करने के सम्बन्ध में गाड़ी पर लगे जीपीएस को चैक करने पर पाया गया कि ड्राइवरों द्वारा जनपद इटावा के थाना इकदिल क्षेत्रान्तर्गत स्थित नारायण ढ़ाबा पर गाड़ी को काफी देर तक रोककर इलेक्ट्रानिक ताले के साथ छेड़छाड़ की गयी थी । *सूचना पर थाना इकदिल पर मु0अ0सं0 11/2025 धारा 316(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था ।* घटना का तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा संज्ञान लेते हुये मात्र 90 घण्टे के अन्दर ही गठित टीमों द्वारा 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कुल 202 मोबाइल सहित कुल 01 करोड़ रूपये की सम्पत्ति को बरामद किया गया ।
इसी क्रम में दिनांक 18.01.2025 को गठित टीमों द्वारा 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं कुल 53 मोबाइल सहित कुल 60 लाख रूपयो की साम्रग्री की बरामदगी की गयी ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में इटावा पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही से प्रसन्न होकर वादी द्वारा **सभी को आज दिनांक 23.01.2025 को सॉल , पुष्प माला, प्रशस्ति तथा ट्रैक शूट देकर सम्मानित किया गया ।*