रीवा

कमिश्नर, आईजी और कलेक्टर ने सीमा पर महाकुंभ की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

कमिश्नर, आईजी और कलेक्टर ने सीमा पर महाकुंभ की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए जुटा रीवा का प्रशासन

 

रीवा  विशाल समाचार संवाददाता: प्रयागराज में महाकुंभ मेला पूरी भक्ति और उल्लास के साथ जारी है। मेले में लाखों श्रद्धालु रोज पहुंच रहे हैं। आगामी 29 जनवरी को अमावस्या तथा 3 फरवरी को बसंत पंचमी पर विशेष स्नान होंगे। इनमें शामिल होने के लिए लाखों श्रद्धालु रीवा जिले से होकर प्रयागराज पहुंचेंगे। रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद, प्रभारी आईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल तथा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने सोहागी एवं चाकघाट में तीर्थयात्रियों से की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कुंभ में जाने वाले यात्रियों के लिए अधिकतम सुविधाएं सुनिश्चित करें। रीवा से प्रयागराज मार्ग में जहाँ आवश्यक हो वहाँ तत्काल सुधार कराएं। सोहागी घाट में पर्याप्त संकेतक लगाएं। घाट में सड़क के सुधार का कार्य लगातार जारी रखें। पुलिस बल टोल नाके के पास प्रत्येक वाहन को चेक करे। विशेषकर बसों के ड्राइवरों को सचेत करें। यदि कोई ड्राइवर नशे में पाया जाता है तो जुर्माने की कार्यवाही करें। रात में ड्राइवरों को चाय पिलाकर तथा मुंह धुलाकर घाट में आगे बढ़ने के लिए भेजें। साथ ही यह चेतावनी भी दें कि घाट में वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं। कमिश्नर ने सड़क निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि को कड़ी फटकार लगाते हुए सड़क में सुधार कार्य तत्परता से करने के निर्देश दिए।

 

बीमार मिली एंबुलेंस – कमिश्नर तथा अन्य अधिकारियों ने टोल नाके में सुविधाओं का जायजा लिया। टोल नाके में रखी गई एंबुलेंस बहुत खराब हालत में पाई गई। एंबुलेंस में तैनात उपचार कर्मी अनुपस्थित पाया गया। एंबुलेंस में दवाएं और प्राथमिक उपचार की सुविधा भी नहीं मिली। एंबुलेंस में लगा ऑक्सीजन सिलेण्डर खाली पाया गया। कमिश्नर ने 23 जनवरी को दोपहर एक बजे तक एंबुलेंस में पूरी तरह सुधार करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने कहा कि एंबुलेंस में सुधार न होने पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने तथा जेल भेजने की कार्यवाही करें।

 

 

कमिश्नर तथा अन्य अधिकारियों ने इसके बाद चाकघाट में तीर्थयात्रियों के लिए बनाए गए रैन बसेरे का निरीक्षण किया। रैन बसेरे में यात्रियों के ठहरने, नहाने-धोने, शौचालय तथा उपचार की व्यवस्था की गई है। कमिश्नर ने कहा कि एसडीएम प्रतिदिन रैन बसेरे का निरीक्षण करें। रैन बसेंरे में नगर पंचायत के कर्मचारी, सुरक्षाकर्मी तथा मेडिकल टीम 24 घंटे तैनात रहे। रैन बसेरे की सुविधाओं की जानकारी देने के लिए आवश्यक बोर्ड और फ्लैक्स लगाएं तथा सोशल मीडिया में भी इसकी जानकारी दें। कमिश्नर ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ मेले में जाने वाले प्रत्येक यात्री के लिए आवश्यक सुविधाएं की जाएंगी। यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। महाकुंभ में 29 जनवरी तथा 3 फरवरी को विशेष पर्व स्नानों पर श्रद्धालुओं की अधिक संख्या को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।

मौके पर उपस्थित प्रभारी आईजी ने बताया कि शाम 6 बजे के बाद सभी बड़े वाहनों की जाँच की जा रही है। 27 दिसम्बर से वाहनों की जाँच निरंतर जारी है। तब से अब तक सोहागी घाट में कोई दुर्घटना नहीं हुई है। पुलिस बल वाहन चालकों को लगातार सचेत कर रहा है। नशा करके वाहन चलाने वालों से अब तक लगभग तीन लाख रुपए जुर्माना वसूला गया है। मौके पर उपस्थित कलेक्टर ने एसडीएम, बीएमओ और सीएमओ को रैन बसेरे में साफ-सफाई और ठहरने की उचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल, एसडीएम त्योंथर संजय जैन, एसीडीओपी उदित मिश्रा, पीडब्लयूडी के चीफ इंजीनियर संजय खाण्डे, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी मनोज द्विवेदी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button