
हिन्दुस्तान कोका-कोला बेवरेजेस (एचसीसीबी) ने निरगुडसर, अम्बेगांव, पुणे के जिला परिषद् प्राइमरी स्कूल (जेपीपीएस) में डिजिटल स्मार्टबोर्ड लगाया
अम्बेगांव, पुणे : हिन्दुस्तान कोका-कोला बेवरेजेस (एचसीसीबी) ने निरगुडसर, अम्बेगांव, पुणे के जिला परिषद् प्राइमरी स्कूल (जेपीपीएस) में अत्याधुनिक डिजिटल क्लासरूम शुरू किया है। इस पहल का उद्घाटन शिरूर के सांसद श्री अमोल रामसिंग कोल्हे ने की है।
इस पहल को एचसीसीबी के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) कार्यक्रम के तहत शुरू किया गया है। इसका मकसद महाराष्ट्र के स्टूडेंट्स के लिए पढ़ाई करने के अनुभव को बेहतर बनाना है। कक्षाओं में टेक्नोलॉजी को शामिल करते हुए, हाल ही लगाए गए ये स्मार्ट बोर्ड एक इंटरैक्टिव, रोचक और सीखने का एक शानदार माहौल देते हैं। ये डिजिटल स्मार्ट बोर्ड क्लासरूम के अनुभव को आधुनिक बनाने का एक जरूरी साधन हैं। इससे शिक्षक ज्यादा इंटरैक्टिव तरीके से पढ़ाई करा सकते हैं और स्टूडेंट्स विजुअल तथा डिजिटल माध्यमों से जटिल कॉन्सेप्ट को बड़ी ही आसानी से समझ सकते हैं।
इस मौके पर अपनी बात रखते हुए, शिरूर सांसद श्री अमोल रामसिंह कोल्हे ने कहा, “ जेडपीपीएस, निरगुडसर में डिजिटल स्मार्ट बोर्ड का लगना इस बात की एक शानदार मिसाल है कि कैसे टेक्नोलॉजी पढ़ाई की पारंपरिक और आधुनिक जरूरतों के बीच मौजूद अंतर को कम कर सकती है। यह पहल हमारी उस सोच से पूरी तरह मेल खाती है जहां हम स्टूडेंट्स को आज के डिजिटल युग में आगे बढ़ने और सफल होने का माहौल देने की कोशिश कर रहे हैं।’’
इस पर अपने विचार व्यक्त करते हुए, हिमांशु प्रियदर्शी, चीफ पब्लिक अफेयर्स, कम्यूनिकेशंस एवं सस्टेनेबिलिटी ऑफीसर, एचसीसीबी ने कहा, “अपने सीएसआर कार्यक्रम के माध्यम से हम भारत के लोगों में एक स्थायी और सकारात्मक बदलाव लाना चाहते हैं। जेडपीपीएस निरगुडसर में डिजिटल स्मार्ट बोर्ड की पेशकश शिक्षा को अधिक सुलभ और प्रभावी बनाने की हमारी प्रतिबद्धता दिखाती है। कक्षाओं में टेक्नोलॉजी को शामिल करके, हम स्टूडेंट्स को सशक्त बनाने और अपनी क्षमताओं को पहचानने में मदद कर रहे हैं – खासकर वंचित क्षेत्रों में जहां संसाधन बेहद सीमित हैं।’’
इसके साथ ही एचसीसीबी द्वारा गांव अणे, ब्लांक जुन्नार, जिला पुणे में एक डिजिटल लॉन्च किया जा रहा है। गांव जंभोरी, ब्लॉक अम्बेगांव, जिला पुणे में भी एक डिजिटल स्मार्टबोर्ड और आरओ फिल्टर लगाया जाएगा। इसके साथ ही गांव गुंजालवाड़ी, ब्लॉक जुन्नार, पुणे जिले में एक आरओ फिल्टर लगाए जाने की योजना है। स्टूडेंट्स को पीने का साफ पानी और साफ-सफाई की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराना ही इस पहल का उद्देश्य है। ऐसी उम्मीद की जा रही है इससे स्कूल का इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर होगा और स्टूडेंट्स को पढ़ने के लिए एक सेहतमंद वातावरण मिलेगा।
एचसीसीबी सक्रिय रूप से गांव के लोगों से बातचीत करता रहा है, उन्हें तरह-तरह की सेवाएं उपलब्ध कराता है, जिससे पूरे महाराष्ट्र के 150,000 लोगों की जिंदगी पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। समुदायों को केंद्र में रखकर की गई इन पहलों का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त करना, कौशल विकास के अवसरों का दायरा बढ़ाना और स्व-सहायता समूहों (एसएचजी) को मजबूत बनाना है। इसके साथ ही एचसीसीबी ने पीने के साफ पानी तक सबकी पहुंच बढ़ाने के लिए उल्लेखनीय कदम उठाए हैं। कंपनी साफ-सफाई एवं स्वच्छता पर जोर देने का भी काम कर रही है। इसके साथ ही आरओ फिल्टर्स लगाकर, हाथ धोने के सेशन आयोजित कर, स्कूलों में शौचालयों का निर्माण कर और स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करके जन-स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की दिशा में भी काम किया जा रहा है।