पूणेव्हीकल

काइनेटिक ग्रीन की वडगांव में नई डीलरशिप 

काइनेटिक ग्रीन की वडगांव में नई डीलरशिप 

 

वडगांव, : काइनेटिक ग्रीन एनर्जी एण्‍ड पावर लिमिटेड सॉल्‍यूशंस, इलेक्ट्रिक टू-व्‍हीलर और थ्री-व्‍हीलर बनाने वाली भारत की प्रमुख कंपनी, ने पुणे जिले के वडगांव में अपनी नई इलेक्ट्रिक टू-व्‍हीलर डीलरशिप का शुभारंभ किया है। यह भव्‍य शुभारंभ महाराष्‍ट्र राज्‍य में अपनी उपस्थिति को बढ़ाने के लिये इस ब्रैंड की प्रतिबद्धता में एक महत्‍वपूर्ण मील का पत्‍थर है।

 

वडगांव में काइनेटिक ग्रीन की नई डीलरशिप एक 3एस (सेल्‍स-सर्विस-स्‍पेयर्स) सुविधा है। यहाँ बड़े गर्व से काइनेटिक ग्रीन के इलेक्ट्रिक टू-व्‍हीलर्स की एक विविधतापूर्ण श्रृंखला का प्रदर्शित की गई है, जिसमें ई-लूना,जुलू, जि़ंग शामिल हैं। इन वाहनों को भारतीय उपभोक्‍ताओं की विशेष आवश्‍यकताएं पूरी करने के लिये डिजाइन किया गया है। इन मॉडलों में अत्‍याधुनिक टेक्‍नोलॉजी के साथ संवहनीयता का संयोजन किया जाता है। यह अनूठी खूबियों वाले स्‍मार्ट, तेजतर्रार एवं आकर्षक डिजाइनों की पेशकश करते हैं।

 

डीलरशिप ‘‘साईं ऑटोमोबाइल्‍स’’ का उद्घाटन विधायक श्री सुनील अन्‍ना शेलके ने किया। इस समारोह में श्री भास्‍करराव म्‍हलास्‍कर (बीजेपी के सक्रिय नेता), श्री चंद्रशेखर भोसले (जिला परिषद के सदस्‍य), श्री मयूर धोरे (वडगांव मे महापौर), श्री पंढरीनाथ धोरे (ग्राम पंचायत अध्‍यक्ष), श्री राजेन्‍द्र कुडे (पार्षद), श्री किरण म्‍हलास्‍कर (पार्षद), श्री संभाजी म्‍हलास्‍कर (वडगांव बीजेपी के अध्‍यक्ष), श्री सुनील धोरे (पार्षद), श्री किरण भिलारे (पोटोबा मंदिर के अधिकृत प्रतिनिधि), श्री बाबाजी गायकवाड़ (ग्राम पंचायत- ताकवे मावल के उपाध्‍यक्ष), श्री प्रवीण चव्‍हाण (पार्षद) और श्री नितिन वसंतराव कुडे (ग्राम पंचायत अध्‍यक्ष) आदि मान्यवर शामिल थे.

 

उपस्थित लोगों में उद्योगपति श्री आकाश कुडे, श्री प्रवीण वसंतराव कुडे और श्री सतीश डोंगरे भी काइनेटिक ग्रीन के श्री नीलेश पवार के साथ थे। इन लोगों ने जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण से निपटने में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की महत्‍वपूर्ण भूमिका पर चर्चा की।

 

डीलरशिप के द्वारा कंपनी के विस्‍तार पर बात करते हुए, काइनेटिक ग्रीन में 2-व्‍हीलर बिजनेस के प्रेसिडेंट श्री पंकज शर्मा ने कहा, ‘‘हम वडगांव में अपनी नई डीलरशिप को खोलकर बहुत उत्साहित हैं। यह महाराष्ट्र में हमारे विस्तार के लिये एक महत्‍वपूर्ण कदम है। यह एक महत्‍वपूर्ण उपलब्धि है, जो पूरे भारत में इलेक्ट्रिक यातायात को सुलभ बनाने तथा इसे मुख्यधारा में लाने के लिये हमारी मौजूदा प्रतिबद्धता दिखाता है। शोरूम में हमारी टीम विशेषज्ञ मार्गदर्शन के साथ ग्राहकों की सहायता करेगी और सुनिश्चित करेगी कि उन्‍हें खरीदारी का शानदार अनुभव मिले। उनके लिये सर्विस सपोर्ट भी होगा और अपनी खरीदारी को लेकर वो समझदारी से फैसले करने के लिये सशक्‍त होंगे।’’

 

‘‘साईं ऑटोमोबाइल्‍स ग्रीन के प्रोप्राइटर श्री मुरलीधर रेड्डी ने कहा, ‘‘हम काइनेटिक ग्रीन के साथ भागीदारी करते हुए बहुत उत्‍साहित हैं। उन्‍होंने हमें जो सहयोग दिया है और आत्‍मविश्‍वास दिखाया है, उसके लिये हम आभारी हैं। हम ग्राहकों को उच्‍च-स्‍तर की सेवाएं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन देना चाहते हैं, ताकि समझदारी से फैसले करने में उन्‍हें मदद मिले। इसके साथ ही हम सर्विस के मामले में विश्‍व-स्‍तरीय अनुभव सुनिश्चित करेंगे। इलेक्ट्रिक गाडि़यों के बाजार में आ रही तेजी को देखते हुए, मुझे विश्‍वास है कि यह डीलरशिप वडगांव और पूरे मावल क्षेत्र में पर्यावरण के अनुकूल परिवहन समाधानों को बढ़ावा देने में एक महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएगी।’’

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button