रीवा

जिले में 6962 टन यूरिया तथा 2977 टन डीएपी है उपलब्ध

जिले में 6962 टन यूरिया तथा 2977 टन डीएपी है उपलब्ध

 

रीवा अनिल सिंह : किसानों के लिए खाद की समुचित व्यवस्था की गयी है। रीवा जिले में सहकारी समिति विपणन संघ तथा निजी विक्रेताओं के पास 20 जनवरी की स्थिति में 6962.45 टन यूरिया तथा 2977.10 टन डीएपी खाद उपलब्ध है। इसके साथ-साथ जिले में 2699.88 टन एनपीके, 139.85 टन पोटाश खाद तथा 3603.85 टन सिंगल सुपर फास्फेट भी उपलब्ध है। इस संबंध में उप संचालक कृषि यूपी बागरी ने बताया कि जिले के किसान खाद की आपूर्ति के लिए चिंतित न हो। खाद की नियमित आपूर्ति जारी है।

उप संचालक ने बताया कि अब तक किसानों को 25469.16 टन यूरिया तथा 11112 टन डीएपी का वितरण किया जा चुका है। इसी तरह किसानों को 9823 टन एनपीके, 60.35 टन पोटाश खाद तथा 3358.55 टन सिंगल सुपर फास्फेट खाद का वितरण किया जा चुका है। वर्तमान में मार्कफेड, सहकारी समिति तथा निजी विक्रेताओं के पास खाद उपलब्ध है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button