
जनकल्याण शिविरों में आमजनता के आवेदनों का हो रहा निराकरण
रीवा विशाल समाचार संवाददाता जिले भर में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत 15 दिसम्बर से 26 जनवरी तक शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए आवेदन पत्र भरवाए जा रहे हैं। साथ ही आमजनता के आवेदनों का मौके पर निराकरण किया जा रहा है। जिले के सभी विकासखण्डों में शिविरों का लगातार आयोजन किया जा रहा है। अब तक जिले में कुल 623 शिविर आयोजित किए गए हैं, जिनमें आमजनता से 70686 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। इनमें से 66374 आवेदन पत्र मंजूर किए गए हैं।
इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि 18 और 19 जनवरी को सभी विकासखण्डों में ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन किया गया। रीवा जनपद पंचायत के ग्राम अमिरती में आयोजित शिविर में 31 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जनपद पंचायत सिरमौर के ग्राम पंचायत झलवार में आयोजित शिविर में 206 तथा जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान की ग्राम पंचायत तिवरिगवां में आयोजित शिविर में 95 और भौवार में आयोजित शिविर में 29 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इनमें प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, खाद्यान्न पर्ची, संबल योजना में पंजीयन, किसान सम्मान निधि में ई केवाईसी में पंजीयन तथा राजस्व विभाग से संबंधित प्रकरण शामिल हैं।