प्रयागराज सड़क में सतत निगरानी रखें – कमिश्नर
रीवा अनिल सिंह . प्रयागराज में महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू हो गया है। मेले में शामिल होने के लिए प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु रीवा प्रयागराज मार्ग से वाहनों द्वारा प्रयागराज पहुंच रहे हैं। रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम तथा नेशनल हाइवे के अधिकारियों को रीवा-प्रयागराज मार्ग में सतत निगरानी के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर ने कहा है कि प्रयागराज मार्ग में 24 घंटे बड़ी संख्या में वाहनों का आवागमन हो रहा है। सड़क में जहाँ आवश्यक हो वहाँ तत्काल सुधार कार्य कराएं। क्षतिग्रस्त शोल्डर भी तत्काल ठीक करें। जहाँ आवश्यक हो वहाँ पर्याप्त संख्या में संकेतक लगाएं। सोहागी घाटी की सड़क पर विशेष ध्यान दें। कुंभ में शामिल होने वाले यात्रियों के वाहन बिना किसी बाधा के सरलता से आवागमन कर सकें, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें।