
जिले में टीकाकरण महाअभियान में 19 जुलाई को लगे 13565 टीके
रीवा (मध्य प्रदेश): लोगों में कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने के लिये भारी उत्साह बना हुआ है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये रीवा जिले में कोविड टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत 19 जुलाई को 13 हजार 565 टीके लगाये गये। इस दिन 10 हजार 731 व्यक्तियों को प्रथम डोज तथा 2834 को दूसरी डोज के टीके लगाये गये। इस दिन 60 वर्ष से अधिक आयु के 408 व्यक्तियों को प्रथम डोज तथा 831 व्यक्तियों को दूसरी डोज का टीका लगाया गया। जिले में 19 जुलाई को ही 45 से 60 आयु वर्ग के 1745 व्यक्तियों को प्रथम डोज तथा 1886 व्यक्तियों को दूसरी डोज का टीका लगाया गया। इसी दिन 18 से 44 आयु वर्ग के 8572 व्यक्तियों को प्रथम डोज तथा 64 व्यक्तियों को दूसरी डोज के टीके लगाये गये। इसी दिन 35 हेल्थ वर्कर्स तथा 24 फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी टीके लगाये गये। जिले में कुल 22 केन्द्रों में टीकाकरण किया गया।