
१६ जनवरी को एमआईटी डब्ल्यूपीयूत में ‘उद्योमोत्सव’
राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस का भव्य आयोजन
पुणे, : केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और एमआईसीटीई के इनोवेशन सेल द्वारा आयोजित ‘उद्योमोत्सव २०२५’ ची घोषणा की गई है. इस महोत्सव का उद्घाटन १६ जनवरी २०२५ को प्रातः ९.३० बजे कोथरूड स्थित एमआईटी डब्ल्यूपीयू कॅम्पस में होगा. यह जानकारी एमआईटी टीबीआई के निदेशक और माइर्स एमआईटी शिक्षा संस्था के संस्थापक प्रो. प्रकाश जोशी, एमआईटी डब्ल्यूपीयू के प्रो वाइस चांसलर डॉ. मिलिंद पांडे और एमआईटी टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर के सीईओ निनाद पाटिल ने प्रेस वार्ता में दी.
केंद्र सरकार के शार्क टैंक पर आधारित ‘उद्योमोत्सव २०२५’ छात्रों और उद्यमियों को निवेश समुदाय से जोडने के लिए बनाया गया पहला मंच है. शिक्षा मंत्रालय और एआईसीटीई के इनोवेशन सेल द्वारा आयेाजित यह कार्यक्रम भारत में शैक्षणिक संस्थानों और इनक्यूबेशन केंद्रों से उभरने वाले स्टार्टअप को सम्मानित और प्रोत्साहित करता है. इसका मुख्य उद्देश्य स्टार्टअप्स को निवेशकों के समक्ष अपने विचार रखने, धन जुटाने और रणनीतिक साझेदारियां स्थापित करने के अवसर प्रदान करना है.
‘उद्योमोत्सव २०२५’ की मुख्य विशेषता यह है कि यह निवेशक स्टार्टअप्स के बीच संवाद को बढावा देता है. स्टार्टअप्स को अपने नवाचारों को प्रदर्शित करने, अपने विचारों को प्रस्तुत करने तथा विभिन्न उदयोगों के अग्रणी निवेशकों से जुडने का अवसर मिलेगा. जिससे नये सहयोग और प्रगति को बढावा मिलेगा.
एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी में आयोजित ‘उद्योमोत्सव २०२५’ कार्यक्रम में डॉ. प्रदीप ढगे, जीतो के भारत ओसवाल, सीए निनाद दाते, राइस कैपिटल के संस्थापक और सीईओ जितेंद्र सपकाल, जिडी चितले वेंचर लि. चितले और अन्य गणमान्य व्यक्ति विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे.
यह आयोजन ११ राज्यों, १३ शहरों और १४ प्रमुख संस्थानों के निवेशकों और स्टार्टअप्स के बीच बातचीत के अवसर पैदा करेगा. इससे नवाचार और अवसर का एक राष्ट्रव्यापी नेटवर्क तैयार होगा.
‘उद्योमोत्सव २०२५’ पूरे भारत में १४ स्थानों पर आयोजित की जाएगी. जिसमें अहमदाबाद, दिल्ली एनसीआर, जयपुर, बैंगलोर, हैदराबाद, पुणे, चेन्नई, श्रीनगर, कोयम्बटूर, नागपुर, लखनऊ, चंडीगढ, तिरूवनंतपुरम और गुवाहटी शामिल है.
आयोजित प्रेस वार्ता में जीतो इन्क्यूबेशन एंव इनोवेशन फाउंडेशन के भारत ओसवाल, और सेंटर फॉर बिजनेस इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप स्टार्टअप एक्सेलेटर के सहायक निदेशक प्रशांत अय्यर उपस्थित थे.