
राजकवी भा.रा.तांबे इनकी १५१ वीं जयंती वर्ष के अवसर पर ‘मधु मागसि माझ्या’ कार्यक्रम से कविवर्य भा. रा. तांबे इनको आदरांजली
पुणे, : आधुनिक मराठी कविता के प्रणेता माने जाने वाले और डेढ़ सदी से भी अधिक समय तक अपनी अजरामर कविताओं से मराठी दिलों पर राज करने वाले राजकवी भा.रा.तांबे (भास्कर रामचन्द्र तांबे) इनकी 151वीं जयंती वर्ष के अवसर तांबे परिवार की ओर से ज्योत्स्ना भोळे सभागृह में ‘मधु मागसि माझ्या’ यह आदरांजली कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस दौरान प्रमुख वक्ता व प्रसिद्ध कवियित्री व समीक्षक प्रा.नीलिमा गुंडी, कार्यक्रम के अध्यक्ष व ज्येष्ठ भावकवी और संत साहित्यिक श्री. वि. ग. सातपुते, कार्यक्रम के आयोजक तांबे परिवार और कार्यक्रम के संयोजक सुधीर मोघे आदी मान्यवर उपस्थित थे. औपचारिक उदघाटन और उत्तरार्ध में सृजनस्नेही पुणे निर्मित और सुधीर मोघे प्रस्तुत ‘स्मरण राजकवींचे’ यह भा. रा. तांबे इनके चुनी हुई कविताएँ-गीतोंपर आधारित कार्यक्रम पेश किया गया .प्रारंभिक तांबे इनकी हस्तलिखित, उन्हें मिला हुआ राजकवि पुरस्कार, इसके साथ चुनिंदा मानपत्रें और तत्कालीन छायाचित्र का छोटासा प्रदर्शन आयोजित किया गया था.नीरजा आपटे इन्होने कार्यक्रम का सूत्र संचालन किया