
थाना पर शनिवार को समाधान दिवस आयोजित किया गया जिसमें में तहसीलदार दिलीप कुमार और सीओ नागेंद्र चौबे ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं
जसवंतनगर/इटावा विशाल समाचार संवाददाता: थाना पर शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में तहसीलदार दिलीप कुमार और सीओ नागेंद्र चौबे ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उनका निस्तारण कराया। इस दौरान कुल पांच शिकायती प्रार्थना पत्र आए, जिनमें से दो का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
तहसीलदार दिलीप कुमार ने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी शासन की मंशा के अनुरूप आने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक समय से निस्तारण करें। सीओ नागेंद्र चौबे ने निर्देश दिए कि गांव में अशांति फैलाने वालों को चिन्हित कर शांतिभंग में पाबंद करने की कार्रवाई शुरू कर दी जाए।
इस मौके पर नायब तहसीलदार नेहा सचान, थाना प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह मिश्रा, उपनिरीक्षक और कस्बा इंचार्ज राजकुमार सिंह और लेखपाल आदि मौजूद रहे। शेष तीन शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम गठित कर एक सप्ताह में निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं ¹।
जसवंतनगर के ग्राम हरकूपुर निवासी उषा देवी पत्नी नेपाल सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले उनकी पुत्री और पड़ोसी महिला के बीच झगड़ा हुआ था। लेकिन बाद में मामला सुलझ गया था। लेकिन शनिवार दोपहर को फिर से उक्त पड़ोसी महिला ने पुरानी रंजिश को लेकर उषा देवी पर हमला कर दिया।
पीड़ित उषा देवी ने बताया कि हमले में उनके हाथ में चोट आ गई। पुलिस ने घायल महिला उषा देवी को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा है और घायल महिला के बताए अनुसार एक पुरूष व दो महिलाओं समेत 3 आरोपियों के खिलाफ तहरीर लेकर मामला की जांच पड़ताल शुरू कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।