
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का प्रतिनिधि मंडल आज जिलाधिकारी फिरोजाबाद आईएस श्री रमेश रंजन से मुलाकात कर किसान हितों पर सार्थक चर्चा की।
विशाल समाचार संवाददाता इटावा
जिला प्रवक्ता चौधरी अंकुर यादव ने बताया की जिले में पड़ी जर्जर सड़कों के जीर्णोद्धार, टूंडला क्षेत्र में माइनरों में पानी न पहुंचने की समस्या,बिजली से संबंधित सिरसागंज समेत पूरे जिले की समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही जिन क्षेत्रों में गौशालाएं नहीं है वहां नई गौशाला बनाई जाए एवं दयनीय स्थित में पड़ी गौशाला को व्यवस्थित किया जाए।साथ ही मुख्यतः सिरसागंज तहसील के ग्राम पंचायत उरावर हस्तरफ में कोई गौशाला नहीं है नई गौशाला बनाई जाए ताकि किसानों को गौवंशो से राहत मिल सके एवं हनुमंत खेड़ा माइनर की पट्टी पर पड़ी सड़क जर्जर खस्ता हाल हो चुकी है माइनर के शुरुआत से बाया नगला गुलाल हनुमंत खेड़ा व् नागल हरिसिंह से होते हुए भोगी की ठार तक जाती है। साथ ही जिन क्षेत्रों में अभी तक कंबल वितरण नहीं हुए है वहां कंबल वितरण का कार्य जल्द पूरा किया जाएगा। 30 दिसंबर को दिए गए ज्ञापन के लगभग सभी बिंदुओं पर प्रस्ताव भेजे जा चुके है कुछ को जल्दी ही भेज कर पूरा किया जाएगा। इस आश्वाशन के साथ हमारा प्रतिनिधि मंडल संतुष्ट है। जिसमें जिलाध्यक्ष विनीत कुमार समेत प्रवक्ता चौधरी अंकुर यादव, जिला अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ शशि कपूर जिला उपाध्यक्ष अविनाश ठाकुर आदि लोग मौजूद रहे।